IPO खुलने से पहले ही GMP में आंधी, ₹140 वाले शेयर पर 95000 का मुनाफा! निवेश से पहले जान लें कंपनी की वित्तीय सेहत
भारत में इन दिनों IPO बाजार जबरदस्त रफ्तार में है और इसी कड़ी में Exato Technologies अपना SME IPO लेकर आ रही है. 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक खुलने वाला यह इश्यू निवेशकों के लिए बड़ा मौका माना जा रहा है. मजबूत GMP के चलते कंपनी सुर्खियों में बनी हुई है.
Exato Technologies IPO: इन दिनों भारत का IPO बाजार गुलजार है. एक के बाद एक छोटी से लेकर बड़ी कंपनी बाजार से पैसा जुटाने के लिए इश्यू के लेकर आ रही है. इन्हीं में से एक है Exato Technologies. इस कंपनी का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 28 नवंबर को खुल रहा है. यह एक SME IPO है. यह इश्यू फ्रेश शेयर और OFS का मिश्रण है. इसका सीधा मतलब है कि आईपीओ के जरिए जुटाई जाने वाली पूरी रकम कंपनी के पास नहीं जाएगी. इसके इश्यू के जरिए कंपनी बाजार से 37.45 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसमें 31.85 करोड़ रुपये का नया शेयर और 5.60 करोड़ रुपये के पुराने शेयर शामिल हैं.
Exato Technologies IPO डिटेल्स
28 नवंबर से 2 दिसंबर तक निवेशक के पास इसमें निवेश करने का मौका होगा. कंपनी ने इसके लिए 133 रुपये से 140 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है और 1000 शेयरों का एक लॉट बनाया है और हर रिटेल निवेशक को कम से कम 2 लॉट के लिए बोली लगानी होगी. इसलिए हर रिटेल इन्वेस्टर को इस आईपीओ में हिस्सा लेने के लिए दो लाख अस्सी हजार रुपये निवेश करने होंगे.
GMP क्या कर रहा इशारा?
27 नवंबर की सुबह 9 बजे इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 95 रुपये है. यानी मौजूदा जीएमपी के आधार पर इसके शेयर 235 रुपये पर बाजार में लिस्ट हो सकते हैं, जिससे निवेशकों को लगभग 68 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिल सकता है. 24 नवंबर को यह 80 रुपये था, 25 को यह गिरकर 75 रुपये पर आ गया. 26 नवंबर को इसने फिर से रफ्तार पकड़ी और अपने ऑल टाइम हाई 95 रुपये पर पहुंच गया, जहां ये आज भी स्थिर है.
कंपनी की वित्तीय सेहत
| टाइम | एसेट | टोटल इनकम | PAT | EBITDA | रिजर्व | कर्ज |
|---|---|---|---|---|---|---|
| 30 सितम्बर 2025 | 99.22 | 71.53 | 7.26 | 11.46 | 41.96 | 27.98 |
| 31 मार्च 2025 | 95.16 | 126.16 | 9.75 | 15.95 | 42.29 | 31.63 |
| 31 मार्च 2024 | 54.48 | 114.91 | 5.31 | 9.07 | 26.99 | 16.52 |
| 31 मार्च 2023 | 34.51 | 73.13 | 5.06 | 6.12 | 21.69 | 6.21 |
क्या करती है कंपनी?
Exato Technologies Limited एक ऐसी कंपनी है जो बिजनेस को तकनीक की मदद से बेहतर और तेज काम करने में सहायता करती है. यह कंपनी कस्टमर सर्विस को सुधारने, डाटा का विश्लेषण करने, क्लाउड और ऑटोमेशन जैसी तकनीकों का उपयोग करके स्मार्ट सॉल्यूशंस मुहैया कराती है. कंपनी बैंकिंग, बीमा, हेल्थकेयर, रिटेल, टेलीकॉम और मैन्युफैक्चरिंग जैसे कई क्षेत्रों को सर्विस देती है. इसका कारोबार अमेरिका और सिंगापुर जैसे देशों तक फैला है.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.