26 दिन में 6000 अंक चढ़ा सेंसेक्स, Nifty ने तोड़े सारे ब्रेकर, निवेशकों की चांदी, कमा लिए 19 लाख करोड़

बेंचमार्क इंडेक्‍स निफ्टी 50 ने गुरुवार को करीब 14 महीने बाद नया रिकॉर्ड स्‍तर 26,310.45 को छुआ. इससे पहले निफ्टी ने सितंबर 2024 में 26,277.35 का आंकड़ा छुआ था, जो कि 26 नवंबर 2025, बुधवार तक ऑल टाइम हाई बना रहा. गुरुवार को ये रिकॉर्ड टूट गया. वहीं सेंसेक्स ने भी पहली बार 86,000 का आंकड़ा पार करते हुए 86,026.18 का नया ऑलटाइम हाई बनाया. मजे की बात तो यह है कि अक्तूबर के 26 दिनों में सेंसेक्स 6000 अंक बढ़ा है.

बाजार ऑल टाइम हाई पर. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

आखिर जिसका इंतजार निवेशकों को इतने दिन से था वह आज वह पूरा होता दिख रहा है. बाजार अपने ऑल टाइम हाई पर चला गया है. जिससे निवेशकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. बेंचमार्क इंडेक्‍स निफ्टी 50 ने गुरुवार को करीब 14 महीने बाद नया रिकॉर्ड स्‍तर 26,310.45 को छुआ. इससे पहले निफ्टी ने सितंबर 2024 में 26,277.35 का आंकड़ा छुआ था, जो कि 26 नवंबर 2025, बुधवार तक ऑल टाइम हाई बना रहा. गुरुवार को ये रिकॉर्ड टूट गया. वहीं सेंसेक्स ने भी पहली बार 86,000 का आंकड़ा पार करते हुए 86,026.18 का नया ऑलटाइम हाई बनाया. मजे की बात तो यह है कि अक्तूबर के 26 दिनों में सेंसेक्स 6000 अंक बढ़ा है. इस ताबड़तोड़ तेजी के बाद निवेशकों को 19 लाख करोड़ का फायदा हुआ है. ऐसा नहीं है कि ये तेजी पहली बार देखने को मिली है. इससे पहले भी ये तेजी देखी गई है, लेकिन ये तेजी कई मायनों में खास है. आइए इस तेजी के पीछे की वजह जानते हैं साथ बाजार से जुड़ी कई अहम बातों को जानते हैं.

सोर्स-TradingView

निवेशकों को हुआ 19 लाख करोड़ का फायदा

बाजार में आई तेजी के बाद निवेशक झूम उठे. इस तेजी के बाद BSE SENSEX का मार्केट कैपिटलाइजेशन 45,605,312.10 से बढ़कर 47,592,247.01 हो गया. यानी मोटा-मोटी 19 लाख करोड़ का फायदा हुआ.

सेंसेक्स के टॉप-10 कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफा

1 अक्टूबर को सेंसेक्स में शामिल टॉप 10 में शामिल कंपनियों का मार्केट कैप 96,14,849.16 से बढ़कर 1,03,28,708.44 करोड़ हो गया. इस लिहाज से इनके मार्केट कैप में 7 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है.

निफ्टी ने कब-कब बनाया ऑल टाइम हाई ( All Time High, ATH )

तिथिक्या हुआ / स्तर (approx.)
11 सितंबर 2023निफ्टी ने पहली बार 20,000 अंक का psychological / milestone high छुआ.
1 अगस्त 2024निफ्टी ने पहली बार 25,000 अंक पार किया.
26 सितंबर 2024क्लोजिंग के आधार पर ATH: 26,216.05.
27 सितंबर 2024इंट्राडे (Intraday) ATH 26,277.35 — यानी ट्रेडिंग के दौरान नया रिकॉर्ड.
27 नवंबर 2025निफ्टी ने एक नया रिकॉर्ड बनाया — ≈ 26,295.55 छूआ गया।

आखिर इस तेजी के पीछे की वजह क्या है?

ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से तेजी

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से दिसंबर में रेट कट के संकेत मिलने के बाद वैश्विक बाजारों के साथ भारतीय शेयर बाजार में भी तेजी लौटी है. उधर, RBI की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक अगले हफ्ते शुरू हो रही है, जिससे रेट-सेंसिटिव स्टॉक्स जैसे बैंकिंग, ऑटो और रियल्टी में खरीदारी और बढ़ गई. बुधवार को निफ्टी ने पांच महीनों का सबसे मजबूत सेशन दर्ज किया.

ग्लोबल मार्केट्स से पॉजिटिव संकेत

अमेरिका में रेट कट की उम्मीदों ने गुरुवार को अधिकांश एशियाई बाजारों को भी सपोर्ट दिया. इसका नतीजा हुआ कि एशियाई बाजारों में चौतरफा तेजी पिछले कई दिनों से देखने को मिली है. इसके अलावा अमेरिकी बाजार भी इसको सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं.

GST रेट कट से बाजार को मजबूती

सरकार द्वारा GST रेट कट का ऐलान होते ही बाजार में मोमेंटम और बढ़ गया. इस राहत का सीधा फायदा ऑटो, FMCG, कंस्ट्रक्शन (सीमेंट/मटेरियल्स) और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे सेक्टर्स को मिला, जिनमें तेज खरीदारी देखने को मिली. इन सेक्टर्स की मजबूती ने निफ्टी और सेंसेक्स को भी ऊपर खींचने में अहम भूमिका निभाई.

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट

गुरुवार को ब्रेंट क्रूड 0.48 फीसदी टूटा और 62.83 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. कच्चे तेल के सस्ते होने को भारत के लिए पॉजिटिव माना जाता है, क्योंकि इससे देश का इंपोर्ट बिल कम होता है और महंगाई पर दबाव भी घटता है.

इसे भी पढ़ें- NIFTY ऑल टाइम हाई पर, 14 महीने बाद बना नया रिकॉर्ड, मेटल शेयर चढ़े; Whirlpool में आई बिकवाली

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.