15 रुपये से सस्ते स्टॉक में बैक टू बैक अपर सर्किट, एक हफ्ते में 63% चढ़ा, अब हांगकांग की कंपनी खरीदेगी हिस्सेदारी
NBFC, Pro Fin Capital के शेयरों में लगातार उछाल देखने को मिल रही है. इसमें आई तेजी की वजह कंपनी का एक बड़ा ऐलान है. दरअसल हांगकांग की एक कंपनी इस एनबीएफसी में हिस्सेदारी खरीदना चाहती है, जिसे कंपनी ने मंजूरी दे दी है. इसका असर शेयरों पर भी देखने को मिल रहा है.
Penny Stock: फाइनेंशियल सर्विसेज देने वाली NBFC, Pro Fin Capital आजकल काफी सुर्खियों में है. इसके शेयरों में बैक टू बैक अपर सर्किट लग रहा है. आज भी ये लगभग 5 फीसदी उछलकर 12.75 रुपये पर पहुंच गए. इससे पहले 26 नवंबर को इसके शेयर ₹12.15 पर बंद हुए थे. शेयरों में तेजी का सिलसिला एक हफ्ते से जारी है. बीते 7 ट्रेडिंग सेशन में ये 63% तक चढ़ चुके हैं. शेयरों में आए इस उछाल की वजह कंपनी का एक बड़ा ऐलान है.
कंपनी के बोर्ड ने हांगकांग की कंपनी Excellence Creative Ltd के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें वह Pro Fin Capital में 25% इक्विटी ₹22 प्रति शेयर की दर से खरीदना चाहती है. हालांकि कंपनी ने साफ कहा है कि यह LOI (Letter of Intent) अभी नॉन बाइंडिंग है यानी डील तभी आगे बढ़ेगी, जब ड्यू डेलीजेंस, रेग्युलेटरी रिव्यू और फाइनल एग्रीमेंट पूरे हो जाएंगे.
नवंबर से की थी कोशिश
Excellence Creative Ltd ने पहली बार 13 नवंबर को इस NBFC में दिलचस्पी दिखाई थी. 26 नवंबर को बोर्ड ने इस प्रस्ताव का मूल्यांकन करते हुए कंपनी को due diligence शुरू करने, स्वतंत्र सलाहकार रखने और रेग्युलेटरी विकल्पों की जांच करने की अनुमति दी. इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट या ओपन मार्केट रूट जैसे विकल्प शामिल हैं.
शेयरों का जबरदस्त प्रदर्शन
Pro Fin Capital के शेयर की वर्तमान कीमत 12.75 रुपये है. एक हफ्ते में ये 63.46 फीसदी चढ़े हैं. वहीं 6 महीने में इसने 169 पर्सेंट, 3 साल में 847 पर्सेंट और 5 साल में 1821 पर्सेंट का धमाकेदार रिटर्न दिया है.
बोनस का भी तोहफा
मीटिंग में बोर्ड ने कंपनी की ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल बढ़ाने का प्रस्ताव भी पास किया, ताकि पहले से घोषित 1:1 बोनस इश्यू को सपोर्ट मिल सके. यह बोनस इश्यू 10 अक्टूबर को मंजूर हुआ था, और अब इसके लिए 23 दिसंबर को EGM रखी गई है.
यह भी पढ़ें: पोर्टफोलियो में महाबदलाव! रेखा झुनझुनवाला से लेकर आशीष कचोलिया तक ने इन स्टॉक्स पर लगाया दांव, कुछ से किया किनारा
दमदार है फाइनेंशियल्स
वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो Pro Fin Capital का Q2FY26 बेहद दमदार रहा. कंपनी का नेट प्रॉफिट चार गुना उछलकर ₹13.37 करोड़ हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹2.46 करोड़ था. कुल आय ₹44.62 करोड़ तक पहुंच गई, जो 540% की बढ़त है. H1FY26 में भी कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया और नेट प्रॉफिट ₹15.91 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल की तुलना में 320% ज्यादा है. FY24-25 में कंपनी ने कुल आय ₹31.96 करोड़ और नेट प्रॉफिट ₹2.92 करोड़ दर्ज किया था.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
सुपर साइकिल में इंफ्रा सेक्टर, Nifty के मुकाबले मिला डबल रिटर्न; इन प्रोजेक्टस ने दिया बूस्टर डोज
टावर्स से हाइड्रो एनर्जी तक 3 सेक्टर्स में तेजी के संकेत, गोल्डन क्रॉसओवर से दिखा बुलिश ब्रेकआउट
26 दिन में 6000 अंक चढ़ा सेंसेक्स, Nifty ने तोड़े सारे ब्रेकर, निवेशकों की चांदी, कमा लिए 19 लाख करोड़
