पोर्टफोलियो में महाबदलाव! रेखा झुनझुनवाला से लेकर आशीष कचोलिया तक ने इन स्‍टॉक्‍स पर लगाया दांव, कुछ से किया किनारा

रेखा झुनझुनवाला से लेकर विजय केडिया जैसे दिग्‍गज निवेशकों ने दूसरी तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में बड़े बदलाव किए हैं. उन्‍होंने कुछ कंपनियों में अपना दांव लगाया है और हिस्‍सेदारी बढ़ाई है, तो वहीं कुछ कंपनियों में उन्‍होंने अपनी हिस्‍सेदारी घटाई है. तो कौन-से हैं वो स्‍टॉक आइए नजर डालते हैं.

दिग्‍गज निवेशकों के पोर्टफोलियो में बदलााव Image Credit: money9 live

Ace Investors Portfolio: सितंबर तिमाही में दलाल स्‍ट्रीट के कई जाने-माने निवेशकों ने अपने पोर्टफोलियो में अहम बदलाव किए हैं. उन्‍होंने कुछ कंपनियों में हिस्सेदारी बढ़ाई तो कुछ में घटाई है. ऐसा करने वालों में दिग्‍गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला से लेकर आशीष कचोलिया, मुकुल अग्रवाल समेत कई दूसरे शामिल हैं. इनके मौजूदा शेयरहोल्डिंग पैटर्न के तहत कई फेरबदल देखने को मिले हैं. तो किन स्‍टॉक्‍स में इन महारथियों ने लगाया दांव और किनसे किया किनारा, आइए जानते हैं.

रेखा झुनझुनवाला

दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की पत्‍नी रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में Q2 में कई बड़े बदलाव देखने को मिले. ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने मेट्रो ब्रांड्स, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी, टाटा मोटर्स, फोर्टिस हेल्थकेयर, केनरा बैंक, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, बाजार स्टाइल रिटेल में हिस्सेदारी बढ़ाई है.

इनमें घटाई हिस्‍सेदारी

झुनझुनवाला परिवार के पसंदीदा स्‍टॉक टाइटन में भी उन्‍होंने हिस्‍सेदारी कम की है. इसके अलावा इन्वेंटुरस नॉलेज, कॉनकॉर्ड बायोटेक, इंडियन होटल्स, CRISIL, NCC, जुबिलेंट फार्मोवा, करूर वैश्य बैंक, टाटा कम्युनिकेशन्स, VA टेक वाबाग, वॉकरहर्ट, वेलोर एस्टेट, जुबिलेंट इंग्रेविया, एप्टेक, जियोजिट फाइनेंशियल सर्विसेज, संड्रॉप ब्रांड्स, राघव प्रोडक्टिविटी एनहैंसर्स में हिस्सेदारी घटाई है.

आशीष कचोलिया

आशीष कचोलिया ने शैली इंजीनियरिंग, सफारी इंडस्ट्रीज, मैन इंडस्ट्रीज, नॉलेज मरीन, स्टोव क्राफ्ट, विक्रम इंजीनियरिंग, SG फिनसर्व, ब्रांड कॉन्सेप्ट्स, गुजरात अपोलो में हिस्सेदारी बढ़ाई है.

इनमें घटाई हिस्‍सेदारी

उन्‍होंने बालू फोर्ज, ज़ैग्ल प्रीपेड, Xpro इंडिया, कैर्सिल, यशो इंडस्ट्रीज, फाइनोटेक्स केमिकल, फेज़ थ्री, अग्रवाल इंडस्ट्रियल, एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज, वालचंदनगर इंडस्ट्रीज, ज्योति स्ट्रक्चर्स, अक्वाटास केमिकल्स, Awfis स्पेस, NIIT लर्निंग में हिस्सेदारी कम की है.

मुकुल अग्रवाल

रिपोर्ट के मुताबिक मुकुल अग्रवाल ने दूसरी तिमाही में न्यूलैंड लैब, रैडिको खैतान, ज़ोटा हेल्थ केयर, डिशमन कार्बोजन, वन्सोर्स स्पेशलिटी, सार्दा एनर्जी, किंगफा साइंस, IFB इंडस्ट्रीज, यथार्थ हॉस्पिटल, अज्मेरा रियल्टी, सर्का पेंट्स, इंडियन मेटल्स एंड फेरो अलॉयज़, प्रोटियन ई-गव, प्रकाश इंडस्ट्रीज, तत्त्व चिंतन, इंफोबीन्स टेक, हिंद रेक्टिफ़ायर्स, बेला कासा, रविंद्र एनर्जी, लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस, विक्रान इंजीनियरिंग, N.R. अग्रवाल इंडस्ट्रीज, किलिच ड्रग्स में हिस्सेदारी बढ़ाई है.

इनमें घटाई हिस्‍सेदारी

इसके उलट मुकुल अग्रवाल ने नुवामा वेल्थ, PTC इंडस्ट्रीज, डीपक फ़र्टिलाइज़र्स, इंटेलेक्ट डिज़ाइन, MPS, LT फ़ूड्स, कैपेसिटी इन्फ्राप्रोजेक्ट्स, J&K बैंक, J. कुमार इन्फ्राप्रोजेक्ट्स, KDDL, PDS, वेलोर एस्टेट, पर्ल ग्लोबल, रेमंड लाइफ़स्टाइल, स्ट्राइड्स फार्मा, KRN हीट एक्सचेंजर, इंडो काउंट, सूर्या रोशनी, अरमान फ़ाइनेंशियल, लक्ज़ इंडस्ट्रीज, अपोलो पाइप्स, AYM सिंटेक्स, वेंड्ट इंडिया, ऑलकॉरगो गाती, वेस्ट कोस्ट पेपर मिल्स, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, थियो इंजीनियरिंग, विधि स्पेशल्टी फ़ूड, जैसनोप्लास्ट फार्मा, स्टेनली लाइफ़स्टाइल्स, प्रकाश पाइप्स, Tracxn टेक, BSE, सुला वाइनयार्ड्स, मिटकॉन कंसल्टेंसी, राघव प्रोडक्टिविटी में हिस्सेदारी घटाई है.

आकाश भंसाली

आकाश भंसाली ने गुजरात फ्लोरोकैमिकल्स, सुदर्शन केमिकल, वन 97 कम्युनिकेशन्स, लॉरस लैब्स, एम्बर एंटरप्राइजेज में हिस्सेदारी बढ़ाई है.

इनमें घटाई हिस्‍सेदारी

उन्‍होंने रामकृष्णा फोर्ज़िंग्स, श्नाइडर इलेक्ट्रिक इन्फ्रा, आईनॉक्स विंड, वेलस्पन लिविंग, नाट्को फ़ार्मा, शिल्पा मेडिकेयर, जीनस पावर, दिलीप बिल्डकॉन, PDS, स्टाइरेनिक्स परफॉर्मेंस मटीरियल्स, जीसी वेंचर्स, प्रैक्सिस होम, Vaxson इंजीनियर्स, ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज में हिस्सेदारी कम की है.

यह भी पढ़ें: इस पावर स्‍टॉक में दिख सकती है हलचल, कंपनी को GETCO से मिले 2 बड़े ऑर्डर, ट्रांसफॉर्मर करेगी सप्‍लाई

विजय केडिया

विजय केडिया ने भी Q2 में अपने पोर्टफोलियो में कुछ बदलाव किए हैं. इसके तहत उन्‍होंने अतुल ऑटो, न्यूलैंड लैब, सुदर्शन केमिकल, यथार्थ हॉस्पिटल, महिंद्रा हॉलीडेज, ग्लोबल वेक्ट्रा जैसी कंपनियों में अपनी हिस्‍सेदारी बढ़ाई है.

इनमें घटाई हिस्सेदारी

केडिया ने इसके विपरीत एलकॉन इंजीनियरिंग, वैभव ग्लोबल, रेप्रो इंडिया, ओएम इन्फ्रा, सियारम सिल्क मिल्स, प्रिसिजन कैमशाफ्ट्स, अफोर्डेबल रोबोटिक की हिस्‍सेदारी कम की है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.