इस पावर स्‍टॉक में दिख सकती है हलचल, कंपनी को GETCO से मिले 2 बड़े ऑर्डर, ट्रांसफॉर्मर करेगी सप्‍लाई

Atlanta Electricals Limited के शेयरों में आज हलचल देखने को मिल सकती है. दरअसल कंपनी को गुजरात की पावर कंपनी से 2 बड़े ऑर्डर मिले हैं. इससे कंपनी की ऑर्डर बुक मजबूत होगी और ग्रोथ में मदद मिलेगी. तो कितनी है ऑर्डर की वैल्‍यू, क्‍या होगा टारगेट, जानिए डिटेल.

Atlanta Electricals Limited को मिले बड़े ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर Image Credit: money9 live

Power stock Atlanta Electricals Limited: पावर ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली स्मॉल कैप कंपनी Atlanta Electricals Limited इन दिनों चर्चा में है. कंपनी को गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (GETCO) से दो बड़े ऑर्डर मिले हैं. जिनकी वैल्‍यू 297.71 करोड़ है. इस नए कॉन्‍ट्रैक्‍ट के तहत कंपनी को ट्रांसफॉर्मर सप्‍लाई करने होंगे.

कंपनी ने एक्‍सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि के दो बड़े ऑर्डर मिले हैं. GETCO से मिले इस ऑर्डर में कंपनी को कुल 25 हाई-कैपेसिटी ट्रांसफॉर्मर्स सप्लाई करने होंगे, जिनमें 21 यूनिट 220/66 KV 160 MVA, 3 यूनिट 66/11.55 KV 20 MVA, और 1 यूनिट 220/132 KV 150 MVA ऑटो ट्रांसफॉर्मर शामिल हैं. इतने बड़े पैमाने पर मिले ऑर्डर्स से कंपनी खुश है. ये नए कॉन्ट्रैक्ट्स कंपनी की ऑर्डर बुक को मजबूत बनाने के साथ-साथ भारत के पावर इंफ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट में इसकी पकड़ को और भी पुख्ता करेंगे. साथ ही इसका असर कंपनी के शेयरों पर भी देखने को मिल सकता है.

शेयरों का हाल

Atlanta Electricals Limited के शेयरों की वर्तमान कीमत 966.05 रुपये है. एक हफ्ते में ये करीब 4 फीसदी चढ़ा है. जबकि 3 महीनों में इसने लगभग 13 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसका मार्केट कैप 7,462 करोड़ रुपये है.

कंपनी की ताकत

Atlanta Electricals 5 MVA/11 kV से लेकर 500 MVA/765 kV तक की रेंज में पावर ट्रांसफॉर्मर्स बनाती है, जिनमें ऑटो, इन्वर्टर ड्यूटी, फर्नेस, जनरेटर और विशेष उपयोग वाले ट्रांसफॉर्मर्स शामिल हैं. कंपनी गुजरात और कर्नाटक में स्थित अपनी पांच अत्याधुनिक फैक्ट्रियों से उत्पादन करती है. 30 साल के अनुभव के साथ, कंपनी 31 मार्च 2025 तक 4,400 ट्रांसफॉर्मर्स (कुल क्षमता 94,000 MVA) देशभर में सप्लाई कर चुकी है.

यह भी पढ़ें: सस्‍ते में मिल रहे धाकड़ शेयर! Coal India समेत ये 3 स्‍टॉक; 33% तक डिस्‍काउंट पर कर रहे ट्रेड, जानें रिटर्न में कितना दम

फाइनेंशियल स्‍टेटस

वित्‍तीय तौर पर कंपनी मजबूत दिखाई देती है. इसका ROE 40.8%, ROCE 50.2%, और डेट टू इक्विटी 0.46 है, यानी कर्ज बेहद कम है. साथ ही इसकी बैलेंस शीट मजबूत है. हालांकि इसका P/E Ratio 60.7x है, जो इंडस्ट्री P/E 46.1x से काफी ऊपर है, यानी वैल्यूएशन थोड़ा महंगा है लेकिन ग्रोथ की संभावनाएं निवेशकों को आकर्षित कर रही है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.