कमजोर मांग और वैश्विक दबाव से सोना टूटा, चीन की सप्लाई समस्या से चांदी मजबूत; जानें आज का भाव
गुरुवार को दिल्ली बाजार में सोना कमजोर होकर गिरा, जबकि चांदी तीसरे दिन भी उछलकर नए स्तर पर पहुंच गई. वैश्विक संकेत और चीन में सप्लाई चिंताएं कीमतों को प्रभावित कर रही हैं. जानें गुरुवार को क्या रहा सोने और का भाव.
Gold Price today: दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार का दिन कीमती धातुओं के लिए दो अलग-अलग तस्वीर लेकर आया. जहां सोने की कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिली, वहीं चांदी लगातार तीसरे दिन उछलकर नए स्तर पर पहुंच गई. स्टॉकिस्टों और रिटेल खरीदारों की कमजोर मांग और अंतरराष्ट्रीय बाजार में नरमी ने सोने पर दबाव बनाया, जबकि चीन से जुड़ी सप्लाई चिंताओं ने चांदी को मजबूती दी.
सोने के दाम में 640 रुपये की गिरावट
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना गुरुवार को 640 रुपये टूटकर 1,28,860 रुपये प्रति 10 ग्राम (टैक्स सहित) पर आ गया. यह गिरावट मुख्य रूप से बाजार में कमजोर ऑफटेक और वैश्विक कीमतों में सुस्ती के कारण देखने को मिली. अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 5.60 डॉलर गिरकर 4,158.38 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड हुआ.
HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सुमिल गांधी के मुताबिक, रूस-यूक्रेन शांति वार्ता में सकारात्मक संकेतों ने भू-राजनीतिक तनाव को कुछ कम किया है, जिससे गोल्ड के जोखिम प्रीमियम में नरमी आई. इसका सीधा असर दामों पर पड़ा और निवेशकों ने मुनाफावसूली को प्राथमिकता दी.
चांदी में लगातार तीसरे दिन तेजी
सोने के उलट, चांदी ने बाजार में दमदार वापसी दिखाई. कीमतें 5,100 रुपये उछलकर 1,68,200 रुपये प्रति किलोग्राम (टैक्स सहित) पहुंच गईं. इसी हफ्ते सोमवार को चांदी 1,55,000 रुपये पर थी और पिछले तीन सत्रों में यह कुल 13,200 रुपये चढ़ चुकी है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट सिल्वर हल्की बढ़त के साथ 53.39 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था. चांदी की तेजी का बड़ा कारण चीन में स्टॉकपाइल्स का दस साल के निचले स्तर पर पहुंचना है. शंघाई फ्यूचर्स एक्सचेंज से जुड़े वेयरहाउसों में भंडार 2015 के बाद के सबसे कम स्तर पर आ गए हैं, और हाल में बड़ी मात्रा में चांदी लंदन भेजी गई है ताकि सप्लाई की कमी पूरी की जा सके.
यह भी पढ़ें: भारत पर US टैरिफ के 100 दिन: बेदम बिजनेस से निर्यात लड़खड़ाया, छंटनी की तलवार, लेकिन तूफान में बच गए ये धंधे
बाजार की नजर नए संकेतों पर
विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिकी अवकाश सीजन के कारण ट्रेडिंग वॉल्यूम कम है और बाजार अब किसी बड़े वैश्विक संकेत का इंतजार कर रहा है. फिलहाल सोने में सुस्ती और चांदी में तेजी का रुझान निवेशकों के लिए दिलचस्प तस्वीर पेश कर रहा है.
Latest Stories
WPL में दीप्ति शर्मा 3.20 करोड़ में बिकीं, सोफी, एमेलिया की भी लगी लॉटरी, लेकिन IPL जैसी रकम अब भी दूर की कौड़ी
दिसंबर में बैंकों की है लंबी छुट्टियां, महीने भर में 19 दिन बंद रहेंगे बैंक; जानिए कहां और कब नहीं होगा कामकाज
मार्च से अक्टूबर तक 3.5% टूट गया रुपया, वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट में सामने आई अंदर की बात
