Suraksha Diagnostic IPO को लेकर क्या है ब्रोकरेज की राय और कहां तक पहुंचा इसका GMP?
Suraksha Diagnostic IPO GMP: सुरक्षा डायग्नोस्टिक के IPO में निवेश से पहले कंपनी के बारे में जान लीजिए, इसे लेकर ब्रोकरेज हाउस की क्या सलाह है ये भी देख लीजिए और ग्रे मार्केट में इस आईपीओ का क्या प्रदर्शन है... यहां आपको सारी जानकारी मिलेगी.

Suraksha Diagnostic IPO GMP: हेल्थकेयर सेक्टर की Suraksha Diagnostic एक मेडिकल टेस्टिंग और डायग्नोस्टिक सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी है. सुरक्षा डायग्नोस्टिक अपने IPO के जरिए 846.25 करोड़ रुपये जुटाना चाहता है. यह पूरा इश्यू ऑफर फॉर सेल है, जिसमें 1.92 करोड़ शेयर बेचे जा रहे हैं. चलिए कंपनी, इसके आईपीओ की डिटेल्स और लेटेस्ट जीएमपी के बारे में जानते हैं.
Suraksha Diagnostic IPO
इश्यू साइज: 846.25 करोड़ रुपये
प्राइस बैंड: 420 से 441 रुपये प्रति शेयर
मिनिमम इन्वेस्टमेंट: 14,994 रुपये, एक लॉट में 34 शेयर्स
ओपनिंग डेट: 29 नवंबर, 2024
क्लोजिंग डेट: 3 दिसंबर, 2024
अलॉटमेंट डेट: 4 दिसंबर, 2024
रिफंड डेट: 5 दिसंबर, 2024
लिस्टिंग डेट: 6 दिसंबर, 2024
पहले दिन कितना सब्सक्राइब हुआ IPO?
पहले दिन इस आईपीओ को 11 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी QIBs ने इसे बिलकुल सब्सक्राइब नहीं किया. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी NIIs 4 गुना सब्सक्राइब हुआ है, रिटेल निवेशकों ने इसे पहले दिन 20 गुना सब्सक्राइब किया है.
यह भी पढ़ें: IPO Alert : धमाकेदार होगा दिसंबर! 7 IPO को मंजूरी, लिस्ट में एक से एक धुरंधर शामिल
क्या करती है कंपनी?
Suraksha Diagnostic एक ऐसी कंपनी है जो कई तरह की मेडिकल जांच और सलाह देने का काम करती है. ये कंपनी खासतौर पर पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी टेस्टिंग का काम करती है. कंपनी के पास एक मुख्य लैब है और इसके अलावा आठ और छोटी-छोटी लैब्स हैं. ये लैब पश्चिम बंगाल, बिहार, असम, और मेघालय में फैली हुई हैं. कुल मिलाकर, कंपनी के पास 49 डायग्नोस्टिक सेंटर और 166 सैंपल कलेक्शन पॉइंट्स हैं.
क्या है कंपनी का ताजा GMP?
ग्रे मार्केट में कंपनी का प्रदर्शन ठंडा है. 1 दिसंबर 2024, सुबह 7:29 बजे तक इसका जीएमपी 0 दर्ज किया गया है. इसका प्राइस बैंड 441 रुपये है, इस हिसाब से इसकी लिस्टिंग प्राइस 441 रुपये पर संभावित है. इसका मतलब कंपनी का प्रॉफिट और लॉस फिलहाल जीरो ही रहने की संभावना है. IPO के खुलने के बाद से ही सुरक्षा डायग्नोस्टिक का GMP 0 पर बना हुआ है.
आनंद राठी रिसर्च, कैपिटल मार्केट, स्वस्तिका इन्वेस्टमेंट जैसे कई ब्रोकरेज हाउस तो इस आईपीओ से दूरी बनाने की सलाह दे रहे हैं. एक तो आईपीओ ऑफर फॉर सेल है दूसरा, कंपनी की वित्तीय हालात स्थिर नहीं बताई गई है. IPO का प्राइस बैंड भी हेल्थकेयर सेक्टर की कई कंपनियों के मुकाबले ऊंचा है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

रोहित, बुमराह और रणबीर की फेवरेट बनी ये कंपनी, 30 करोड़ का खेला दांव, क्या बनेगी मल्टीबैगर?

Srigee DLM IPO: प्राइस बैंड, सब्सक्रिप्शन डेट, कंपनी प्रोफाइल और जीएमपी सहित पूरी डिटेल

Ather Energy IPO: 2 मई को हो सकता है अलॉटमेंट, शेयर मिले या नहीं ऐसे करें चेक, GMP का भी जानें हाल
