Tata Capital IPO: आज होगी मार्केट में एंट्री, लिस्टिंग से पहले ही जीरो हुआ GMP, क्‍या हो पाएगी कमाई या फंसेगा पैसा

TATA Capital IPO आज बाजार में लिस्‍ट होने वाला है. इसके शेयरों की लिस्टिंग पर निवेशकों की निगाहें टिकी हुई हैं. हालांकि इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम गड़बड़ा गया है. ऐसे में निवेशकों को चिंता सता रही है कि उनका पैसा निकल पाएगा या नहीं. तो कितना है प्राइस बैंड और GMP क्‍या दे रहा इशारा, यहां करें चेक.

टाटा कैपिटल का आईपीओ Image Credit: @Canva/Money9live

Tata Capital IPO Listing: टाटा समूह की वित्तीय शाखा टाटा कैपिटल लिमिटेड आज, 13 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार में लिस्‍ट होने को तैयार है. इस इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) का निवेशकों को बेसब्री से इंतजार था. हालांकि सब्‍सक्रिप्‍शन के दौरान इसे बहुत खास रिस्‍पांस नहीं मिला, वहीं लिस्टिंग से पहले इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) भी धड़ाम हो चुका है. ऐसे में निवेशक BSE और NSE पर होने वाली इसकी लिस्टिंग पर नजरें टिकाए बैठे हैं. अब देखना होगा कि उन्‍हें मुनाफा होता है या उनके पैसे डूबते हैं.

सब्‍सक्रिप्‍शन रहा सुस्‍त

Tata Capital IPO 6 से 8 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. इसका प्राइस बैंड 310 से 326 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. NSE के आंकड़ों के मुताबिक, IPO को कुल 1.95 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जो ठीक-ठाक रिस्‍पांस दिखाता है. 9 अक्टूबर को शेयरों का अलॉटमेंट पूरा हुआ, और अब यह कंपनी स्टॉक मार्केट में कदम रखने को तैयार है.

ग्रे मार्केट में क्या है माहौल?

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक 13 अक्‍टूबर की सुबह टाटा कैपिटल के शेयर ग्रे मार्केट में जीरो रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. इसका मतलब है कि अनलिस्टेड मार्केट में यह शेयर अपने इश्यू प्राइस (326 रुपये) पर ही लिस्‍ट हो सकता है. इसमें एक रुपये का भी लिस्टिंग गेन नहीं मिल रहा है. बता दें टाटा कैपिटल के आईपीओ का जीएमपी शुरआती दौर में 30रुपये था, लेकिन लिस्टिंग से पहले ये लुढ़ककर जीरो हो गया है.

यह भी पढ़ें: टाटा और शापूरजी में क्‍या है रिश्‍ता, 89 साल पुराने संबंधों में आई दरार, जानें कैसे टूट गया भरोसा

लिस्टिंग का समय और खास बातें

BSE के नोटिस के अनुसार, टाटा कैपिटल के शेयर ‘A’ ग्रुप ऑफ सिक्योरिटीज में लिस्ट होंगे और आज सुबह 10:00 बजे से ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे. खास बात यह है कि शेयर स्पेशल प्री-ओपन सेशन (SPOS) का हिस्सा होंगे, जिससे निवेशकों को शुरुआती कारोबार में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा.

कौन संभाल रहा है कमान?

इस IPO का प्रबंधन कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड कर रही है, जबकि MUFG इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार की भूमिका में है.

डिसक्लेमर: मनी9लाइव का GMP और IPO तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Latest Stories

क्या Tata Capital IPO निवेशकों को देगा गच्चा? GMP बता रहा है इसकी सेहत; लिस्टिंग से पहले जानें गुणा-गणित

LG Electronics के IPO को मिला धमाकेदार सब्सक्रिप्शन, लेकिन ढह गया GMP! लिस्टिंग पर होगा मुनाफा?

IPO मार्केट में ‘बिग व्हेल’ की चहलकदमी, आशीष कचोलिया ने 5 नई लिस्टेड कंपनियों में किया निवेश; जानें कौन हैं शामिल

पावर सेक्टर से जुड़ी ये कंपनी ला रही IPO, फाइल किया DRHP, जारी करेगी 90 लाख नए शेयर; गुजरात एनर्जी जैसी PSU है क्लाइंट

LG IPO में एक और बड़ा सवाल! 31 करोड़ की कंपनी ने लगाया 749 करोड़ रुपये का दांव; 6 साल से ट्रेडिंग बंद

म्यूचुअल फंड की रणनीति में बड़ा बदलाव, अब IPO में लगा रहे दांव; सितंबर तिमाही में 13% बढ़कर ₹6,420 करोड़ पहुंचा