ट्रैवल फूड सर्विसेज के IPO को आखिरी दिन मिला इतना सब्सक्रिप्शन, GMP में गिरावट; जानें- कंपनी का बिजनेस
Travel Food Services IPO: भारत और मलेशिया के एयरपोर्ट पर ट्रैवल क्विक-सर्विस रेस्टोरेंट और लाउंज का बिजनेस चलाने वाली ट्रैवल फूड सर्विसेज ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से लगभग 600 करोड़ रुपये जुटाए थे. ट्रैवल फूड सर्विसेज ने 2009 में अपना पहला ट्रैवल क्विक-सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) आउटलेट खोला था.
Travel Food Services IPO: ट्रैवल फूड सर्विसेज लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को बुधवार 9 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन 3.03 गुना सब्सक्राइब किया गया. रिटेल कैटेगरी को 0.73 गुना सब्सक्राइब किया गया. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के हिस्से को 8.10 गुना सब्सक्रिप्शन मिला और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स कैटेगरी को 1.67 गुना सब्सक्राइब किया गया. भारत और मलेशिया के एयरपोर्ट पर ट्रैवल क्विक-सर्विस रेस्टोरेंट और लाउंज का बिजनेस चलाने वाली ट्रैवल फूड सर्विसेज ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से लगभग 600 करोड़ रुपये जुटाए थे.
प्राइस बैंड और ऑफर फॉर सेल
ट्रैवल फूड सर्विसेज लिमिटेड के IPO का प्राइस बैंड 1,045-1,100 रुपये प्रति शेयर था. आवेदन के लिए लॉट साइज 13 शेयरों का था. रिटेल निवेशक के लिए मिनिमम निवेश राशि 13,585 रुपये (13 शेयर) थी. IPO पूरी तरह से प्रमोटर कपूर फैमिली ट्रस्ट द्वारा 2,000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) था. IPO पूरी तरह से OFS था, इसलिए कंपनी को इस इश्यू से कोई फंड नहीं मिलेगा और कमाई बेचने वाले शेयरधारक को जाएगी.
ट्रैवल फूड सर्विसेज के प्रमोटर्स
ट्रैवल फूड सर्विसेज ने 2009 में अपना पहला ट्रैवल क्विक-सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) आउटलेट खोला था. इसे एसएसपी ग्रुप पीएलसी (SSP) और इसके सहयोगी SSP ग्रुप होल्डिंग्स लिमिटेड, SSP फाइनेंसिंग लिमिटेड, SSP एशिया पैसिफिक होल्डिंग्स लिमिटेड के साथ-साथ कपूर फैमिली ट्रस्ट, वरुण कपूर और करण कपूर द्वारा प्रमोट किया जाता है.
ट्रैवल फूड सर्विसेज IPO का GMP
इन्वेस्टरगेन के अनुसार, ट्रैवल फूड सर्विसेज़ IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम 9 जुलाई को 3 रुपये है. 1100 रुपये के प्राइस बैंड के साथ, ट्रैवल फ़ूड सर्विसेज़ IPO की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 1103 रुपये (कैप प्राइस + आज का GMP) है. ट्रैवल फूड सर्विसेज IPO के GMP में गिरावट आई है, क्योंकि 7 जुलाई को यह 16 रुपये पर था.
बुक-रनिंग लीड मैनेजर
कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और बटलीवाला एंड करणी सिक्योरिटीज इंडिया इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर थे. इक्विटी शेयरों को NSE और BSE में लिस्ट करने का प्रस्ताव है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.