GLEN Industries IPO में दांव लगाने का आखिरी मौका, GMP पहुंचा 35, रिटेल निवेशक लगा रहें सबसे ज्यादा पैसा
खाद्य पैकेजिंग और सर्विस प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी ग्लेन इंडस्ट्रीज का आईपीओ 10 जुलाई को बंद होने वाला है, अभी तक इसे 21 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया है. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम भी बेहतर प्रदर्शन कर रहा है, जो मुनाफे का संकेत दे रहा है, तो किस कैटेगरी में मिली सबसे ज्यादा बोलियां, यहां देखें डिटेल.
GLEN Industries IPO: इको-फ्रेंडली खाद्य पैकेजिंग और सर्विस प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी ग्लेन इंडस्ट्रीज का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) का सब्सक्रिप्शन 10 जुलाई को बंद हो जाएगा. ऐसे में निवेशकों के पास दांव लगाने का आखिरी मौका है. तीसरे दिन अभी तक ये आईपीओ 21.78 गुना सब्सक्राइब हो चुका है, जबकि 9 जुलाई को बोली के दूसरे दिन तक इसे 12.25 गुना बोलियां मिली थीं. इसमें सबसे ज्यादा दिलचस्पी व्यक्तिगत निवेशकों यानी रिटेल इंवेस्टर्स ने दिखाई है.
चित्तौड़गढ़ वेबसाइट के मुताबिक ग्लेन इंडस्ट्रीज का आईपीओ तीसरे दिन यानी 10 जुलाई, 2025 सुबह 10:19:33 बजे तक कुल 21.78 गुना सब्सक्राइब हो चुका है, जिसमें व्यक्तिगत निवेशक श्रेणी में 29.50 गुना, क्यूआईबी श्रेणी में 1.66 गुना और एनआईआई श्रेणी में 34.25 गुना सब्सक्राइब हुआ है. दूसरे दिन तक ग्लेन आईपीओ 12 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका था, जिसमें व्यक्तिगत निवेशक श्रेणी में 18.37 गुना, QIB श्रेणी में 1.62 गुना और NII श्रेणी में 14.21 गुना सब्सक्राइब हुआ. जबकि पहले दिन इसे महज 1.54 गुना ही सब्सक्राइब किया गया था.
GMP का क्या है हाल?
इंवेस्टरगेन के अनुसार ग्लेन इंडस्ट्रीज SME IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 10 जुलाई की सुबह 8:35 बजे तक 35 रुपये दर्ज किया गया है, ऐसे में यह अपने प्राइस बैंड 97 रुपये के मुकाबले 132 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. इसमें 36.08% मुनाफे का संकेत मिल रहा है.
IPO की खास बातें
- ग्लेन इंडस्ट्रीज अपने IPO के जरिए 63.02 करोड़ रुपये जुटा रही है.
- यह IPO पूरी तरह से 64.97 लाख नए शेयरों का फ्रेश इश्यू है.
- IPO का प्राइस बैंड 92 से 97 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
- प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है.
- शेयरों का अलॉटमेंट 11 जुलाई 2025 को होगा.
- कंपनी के शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर 15 जुलाई 2025 को लिस्ट होने की संभावना है.
- इस इश्यू का बुक-रनिंग लीड मैनेजर GYR कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड है, जबकि Kfin टेक्नोलॉजीज लिमिटेड रजिस्ट्रार है.
- गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड मार्केट मेकर की भूमिका निभा रहा है.
कितने शेयरों के लिए लगानी होगी बोली?
निवेशकों को कम से कम 1,200 शेयर खरीदने होंगे, और इसके बाद 1,200 के मल्टीपल में और शेयर खरीदे जा सकते हैं. कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए 1,53,600 शेयर रिजर्व किए हैं, जिन्हें 5 रुपये प्रति शेयर की छूट दी जा रही है. कंपनी ने एंकर निवेशकों से 17.46 करोड़ रुपये जुटाए है.
यह भी पढ़ें: Ashok Leyland दूसरी बार बांटेगी बोनस, 1 पर 1 शेयर मिलेगा मुफ्त, रिकॉर्ड डेट का भी हुआ ऐलान
कंपनी की प्लानिंग
कंपनी IPO से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल पश्चिम बंगाल के पुरबा बर्धमान में एक नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी. यह नई सुविधा कंपनी की उत्पादन क्षमता बढ़ाने में मदद करेगी, जो पहले से ही 665 टन प्रति माह थिन-वॉल फूड कंटेनर और 110 टन पेपर स्ट्रॉ व 120 टन PLA स्ट्रॉ का उत्पादन करती थी.
क्या है ग्लेन इंडस्ट्रीज का कारोबार?
2007 में स्थापित ग्लेन इंडस्ट्रीज पर्यावरण के अनुकूल खाद्य पैकेजिंग और सर्विस प्रोडक्ट्स बनाती है. कंपनी के प्रमुख उत्पादों में थिन-वॉल फूड कंटेनर, कम्पोस्टेबल पेपर स्ट्रॉ और पॉलीलैक्टिक एसिड (PLA) स्ट्रॉ शामिल हैं. ये प्रोडक्ट होटल, रेस्तरां, कैफे/कैटरिंग (HoReCa), पेय पदार्थ और खाद्य पैकेजिंग उद्योगों को सप्लाई किए जाते हैं. बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कंपनी ने धुलागढ़, हावड़ा में 90,000 वर्ग फुट का अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित किया है, जो आधुनिक मशीनों और कुशल कर्मचारियों से लैस है. ग्लेन इंडस्ट्रीज अपने उत्पादों को यूरोप, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, मध्य पूर्व और अफ्रीका में निर्यात करती है और 25 से अधिक ग्लोबल कस्टमर्स के साथ डील करती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.