रिन्यूएबल सेक्टर का सबसे बड़ा IPO! INOX क्लीन एनर्जी जुटाएगी 6000 करोड़ रुपये, फाइल किया ड्राफ्ट पेपर
INOX क्लीन एनर्जी ने सेबी के पास 6,000 करोड़ रुपये का आईपीओ कॉन्फिडेंशियल तरीके से फाइल किया है. यह भारत के क्लीन एनर्जी और रिन्यूएबल सेक्टर में अब तक का सबसे बड़ा पब्लिक ऑफर हो सकता है. कंपनी जुटाई गई राशि से नई सोलर एनर्जी और पावर प्रोजेक्ट यूनिट्स लगाएगी.
INOX Clean Energy Confidential IPO: क्लीन एनर्जी सेक्टर को लेकर काफी बड़ा अपडेट आया है. दरअसल इस सेक्टर की प्रमुख कंपनी INOX Clean Energy ने सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास 6,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कॉन्फिडेंशियल ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है. यह पेशकश भारत के क्लीन एनर्जी और रिन्यूएबल सेक्टर में अब तक की सबसे बड़ी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) हो सकती है. आइए कंपनी के इस पेशकश के बारे में विस्तार में जानकारी लेते हैं.
50,000 करोड़ रुपये के मार्केट कैप का टारगेट
कंपनी अपने इक्विटी शेयरों में 10 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी घटाने की तैयारी कर रही है. इससे INOX Clean Energy का मार्केट कैप करीब 50,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है. शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक घोषणा में, INOX Clean Energy, जो USD 12 बिलियन वाले INOXGFL ग्रुप का हिस्सा है, ने बताया कि उसने सेबी और स्टॉक एक्सचेंजों के पास अपने इक्विटी शेयरों के मुख्य बोर्ड पर लिस्टिंग के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा किया है.
नई यूनिट्स में होगा IPO का निवेश
PTI ने एक रिपोर्ट में इस खबर से जुड़े सोर्स के हवाले से लिखा है कि इस IPO का बड़ा हिस्सा फ्रेश इश्यू होगा. इसके जरिए जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी अपनी रिन्यूएबल एनर्जी और इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर्स (IPPs) के लिए नई निर्माण इकाइयां लगाने में करेगी. यह प्रस्तावित IPO जून 2025 में Juniper Green के 3,000 करोड़ रुपये और अक्टूबर 2024 में Waaree Energies के 4,300 करोड़ रुपये के फाइलिंग को भी पीछे छोड़ देगा. कंपनी ने हाल ही में लगभग 700 करोड़ रुपये का इक्विटी फंड जुटाया है, जिससे उसकी वित्तीय फ्लेक्सिबिलिटी का पता चलता है. प्रस्तावित IPO के लिए JM Financial, मोतीलाल ओसवाल, Nuvama, IIFL Securities और ICICI Securities को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है.
6,500 करोड़ रुपये का कैपेक्स प्लान
CareEdge Ratings की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपने पहले से बन रहे क्लीन एनर्जी और मैन्युफैक्चरिंग प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए लगभग 6,500 करोड़ रुपये के कैपेक्स की योजना बना रही है. इसकी फंडिंग प्रोजेक्ट-लेवल स्तर के कर्ज, मौजूदा प्रोजेक्ट्स से कैश इनकम और निवेशकों व प्रमोटर्स के इक्विटी योगदान के जरिए किया जाएगा. INOX Clean Energy रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट को बनाने और संचालित करने के साथ-साथ अपनी सहायक कंपनियों INOX Neo Energies और INOX Solar के जरिये सोलर सेल और मॉड्यूल का निर्माण करती है.
मौजूदा समय में कंपनी की कुल संचालन क्षमता 157 मेगावॉट (MW) है, जिसमें 107 MW विंड एनर्जी और 50 MW सोलर एनर्जी शामिल है. इसके अलावा, 400 MW की निर्माणाधीन क्षमता है, जिसमें 350 MW हाइब्रिड और 50 MW सौर परियोजनाएं शामिल हैं. कंपनी के पास 2.2 गीगावॉट (GW) से अधिक की प्रोजेक्ट पाइप लाइन भी है.
ये भी पढ़ें- IPO बाजार में नई एंट्री की तैयारी में Orient Cables, सेबी के पास फाइल किए 700 करोड़ रुपये के ड्राफ्ट पेपर्स