NSDL IPO की एंट्री से पहले 20 फीसदी का झटका, निवेशकों ने बनाई दूरी, जानें क्यों हुआ ऐसा
देश की सबसे पुराने डिपॉजिटरी, नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड जल्द ही अपना आईपीओ बाजार में लाने वाली है, इसे लेकर काफी चर्चा भी है, लेकिन मार्केट में उतरने से पहले ही ये निवेशकों को झटका दे रहा है. अनलिस्टेड मार्केट में इसके शेयरों की कीमत तेजी से लुढ़क गए हैं, तो क्या है इसकी वजह, जानें डिटेल.
NSDL IPO: देश की सबसे पुराने डिपॉजिटरी, नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) जल्द ही अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाने वाली है. इसे लेकर निवेशकों में काफी उत्सुकता भी है, लेकिन मार्केट में एंट्री से पहले ही ये इंवेस्टर्स को झटका दे रहा है. दरअसल NSDL के अनलिस्टेड शेयरों की कीमत अपने 52 हफ्ते के हाई से लगभग 20% नीचे लुढ़क गया है. वहीं कंपनी ने इससे पहले इश्यू साइज भी घटाया था.
अनलिस्टेड मार्केट में ठंडा दिखा रुख
अनलिस्टेड मार्केट में NSDL के शेयरों की कीमत इसके 52 हफ्ते के हाई 1,275 रुपये से लगभग 20% नीचे आ गए हैं और अब ये करीब 1025 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. Unlistedzone के डेटा के अनुसार यह गिरावट HDB फाइनेंशियल के IPO के ग्रे मार्केट वैल्यूएशन से कम कीमत पर लिस्ट होने के बाद आई है, जिसने प्री-IPO बाजार में निवेशकों का उत्साह कम कर दिया है.
घटाया गया था IPO साइज
अनलिस्टेड मार्केट में गिरावट से पहले NSDL ने अपने IPO साइज को घटकार भी निवेशकों को झटका दिया था. कंपनी अब 5.01 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) पेश कर रही है, जो पहले प्रस्तावित 5.73 करोड़ शेयर थे. यह बदलाव मई के अंत में दाखिल किए गए एक संशोधन प्रस्ताव में बताया गया था. इस IPO में पूरी तरह से मौजूदा शेयरधारक जैसे IDBI बैंक, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE), और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने शेयर बेचेंगे.
IPO की खासियत
- NSDL इस IPO के जरिए करीब 3,429 करोड़ रुपये ($400 मिलियन) जुटाने की योजना बना रहा है.
- इसके लिए बोली की प्रक्रिया जुलाई में शुरू हो सकती है.
- ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सेबी ने अक्टूबर 2024 में NSDL के IPO को मंजूरी दी थी. IPO पूरी तरह से ओएफएस पर आधारित होगा.
- NSDL के शेयर NSE और BSE दोनों पर लिस्ट होंगे.
- इस IPO के लिए ICICI सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, HSBC होल्डिंग्स Plc, और IDBI कैपिटल बुक-रनिंग लीड मैनेजर के रूप में काम कर रहे हैं.
- MUFG इंटाइम इंडिया (पूर्व में लिंक इंटाइम) को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है
यह भी पढ़ें: SECI के खिलाफ अनिल अंबानी ने खोला मोर्चा, नोटिस को हाईकोर्ट में दी चुनौती, इस बात का है खतरा
क्या है NSDL का कारोबार?
अप्रैल 2012 में NSDL डिपॉजिटरी लिमिटेड के रूप में शुरू हुई यह कंपनी सेबी रजिस्टर्ड एक मार्केट इन्फ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशन (MII) है. NSDL भारतीय पूंजी बाजार में अहम भूमिका निभाता है, जो सिक्योरिटीज को डीमैटेरियलाइज करने और इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड सेटलमेंट को सक्षम बनाने का काम करता है. कंपनी की आय का बड़ा हिस्सा इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, NSDL पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (NPBL) से आता है, जिसे अगस्त 2016 में शामिल किया गया और अक्टूबर 2018 में इसने ऑपरेशन शुरू किया था.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.