Anthem Biosciences IPO में पैसा लगाएं या नहीं? SBI सिक्योरिटीज ने दी ये सलाह; जानें- रिस्क फैक्टर
Anthem Biosciences IPO: 540 से 570 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड वाला यह इश्यू ऑफर फॉर सेल (OFS) है. बायोटेक और फार्मा कंपनियों को सेवाएं प्रदान करते हुए, कंपनी ने 14 वर्षों के भीतर 1,000 करोड़ रुपये के रेवेन्यू के मील के पत्थर को छुआ है.
Anthem Biosciences IPO: इनोवेशन बेस्ड कॉन्ट्रै्क्ट रिसर्च, डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग संगठन (CRDMO) एंथम बायोसाइंसेज सोमवार को 3,395 करोड़ रुपये का अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) ओपन करने के लिए तैयार है. 540 से 570 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड वाला यह इश्यू ऑफर फॉर सेल (OFS) है. कंपनी नई केमिकल यूनिच (NCE) और नई जेनरिक यूनिट (NBE) दोनों के लिए ड्रग डिस्कवरी, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग में पूरी सर्विस प्रदान करती है. बायोटेक और फार्मा कंपनियों को सेवाएं प्रदान करते हुए, कंपनी ने 14 वर्षों के भीतर 1,000 करोड़ रुपये के रेवेन्यू के मील के पत्थर को छुआ और वित्त वर्ष 2025 में अपने समकक्षों के बीच सबसे अधिक ग्रोथ हासिल की है.
प्रमोटर्स बेचेंगे शेयर
प्रमोटर गणेश सम्बाशिवम और के.रविन्द्र चंद्रप्पा 350-350 करोड़ रुपये की वैल्यू के शेयर बेचेंगे, जबकि भारतीय निजी इक्विटी समूह ट्रू नॉर्थ के स्वामित्व वाली विरिडिटी टोन एलएलपी (जिसके पास कंपनी के 7.93 फीसदी शेयर हैं) विक्रेताओं में सबसे बड़ी शेयरहोलडर होगी, जो 1,325 करोड़ रुपये की वैल्यू के शेयर बेचेगी. इन्वेस्टर्स पोर्ट्समाउथ टेक्नोलॉजीज और अन्य सेलिंग शेयरधारक- मलय जे बरुआ, रूपेश एन किनेकर और सतीश शर्मा प्रत्येक 320 करोड़ रुपये के शेयर IPO के जरिए ऑफलोड करेंगे.
44 से अधिक देशों में कारोबार
मार्च 2025 तक एंथम बायोसाइंसेज पास अमेरिका, यूरोपीय देशों और जापान सहित 44 से अधिक देशों में CRDMO और विशेष सामग्री व्यवसायों में 550 से अधिक क्लाइंट थे. इसके टॉप 5 कंज्यूमर्स ने वित्त वर्ष 2025 में रेवेन्यू में 70.92 फीसदी का योगदान दिया है.
IPO में पैसा लगाएं या नहीं?
एसबीआई सिक्योरिटीज ने कहा कि प्रतिस्पर्धियों की तुलना में इस IPO की कीमत उचित है और साथ ही इसका रिटर्न और मार्जिन प्रोफाइल भी बेहतर है. हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे लॉन्ग टर्म निवेश के लिए कट-ऑफ प्राइस पर IPO में निवेश कर सकते हैं.
Anthem Biosciences IPO रिस्क फैक्टर
रेवेन्यू कॉन्सन्ट्रेशन
CRDMO सेवाओं का वित्त वर्ष 25 के रेवेन्यू में 81.7% योगदान रहा. CRDMO ग्राहकों के व्यवसाय या उद्योगों पर कोई भी नेगेटिव प्रभाव व्यवसाय को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित कर सकता है.
मैन्युफैक्चरिंग मॉलिक्यूल्स
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन कंपनी द्वारा निर्मित मॉलिक्यूल्स की सफलता पर निर्भर करता है. वित्त वर्ष 23 में रेवेन्यू में गिरावट आंशिक रूप से चरण III मॉलिक्यूल की विफलता और एक कमर्शियल प्रोडक्ट को वापस लेने के कारण हुई. भविष्य में ऐसा कोई भी झटका व्यवसाय और भविष्य पर नेगेटिव प्रभाव डाल सकता है.
टेक्नोलॉजी में लगातार निवेश
ग्लोबल ड्रग आउटसोर्सिंग सर्विस उद्योग में तेज तकनीकी परिवर्तन होते रहते हैं. टेक्नोलॉजी को डेवलप या एडवांस्ड करने में विफलता कंपनी की प्रतिस्पर्धा को नुकसान पहुंचा सकती है और
वित्तीय प्रदर्शन पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है.
सरकारी नियम
आवश्यक लाइसेंस और रेगुलेटरी अप्रूवल प्राप्त करने या रिन्यू करने में असफलता ऑपरेशन और कैश फ्लो पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है.
टॉप 5 ग्राहकों पर निर्भरता
वित्त वर्ष 2025 में कंपनी के टॉप 5 और टॉप 10 ग्राहकों ने क्रमशः 70.9% और 77.3% रेवेन्यू का योगदान दिया. प्रमुख ग्राहकों को खोने या उनसे व्यापार में कमी से ऑपरेशन पर गहरा असर पड़ सकता है.
ग्रोथ स्ट्रैटजी
- डिस्कवरी और डेवलपमेंट स्टेज में नए ग्राहकों को आकर्षित करने और अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए तकनीकी क्षमताओं का विस्तार जारी रखें.
- व्यावसायिक और अंतिम चरण के मॉलिक्यूल्स में अपेक्षित वृद्धि को पूरा करने के लिए मैन्युफैक्चरिंग क्षमता का लाभ उठाएं.
- बड़े बाजार अवसरों के साथ जटिल विशिष्ट सामग्री व्यवसाय के ग्रोथ पर ध्यान केंद्रित करें.
- सप्लाई चेनफ्लेक्सिबिलिटी सहित लागत प्रबंधन और ऑपरेशनल एफिशिएंसी में सुधार करें.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.