IPO बाजार में नई एंट्री की तैयारी में Orient Cables, सेबी के पास फाइल किए 700 करोड़ रुपये के ड्राफ्ट पेपर्स

एक ऐसी कंपनी, जो भारत की ब्रॉडबैंड, टेलीकॉम और डेटा सेंटर इंडस्ट्री की रीढ़ मानी जाती है, अब शेयर बाजार में कदम रखने जा रही है. इस नए प्रस्ताव से जुड़ी रकम, उद्देश्य और रणनीति, आने वाले समय में निवेशकों के लिए एक नया मौका साबित हो सकती है.

नेटवर्किंग केबल्स की दिग्गज कंपनी का IPO फाइल Image Credit: FreePik

देश की तेजी से बढ़ती कैबल और नेटवर्किंग उपकरण निर्माता कंपनी Orient Cables (India) Ltd अब शेयर बाजार में कदम रखने जा रही है. कंपनी ने गुरुवार को भारतीय पूंजी बाजार नियामक SEBI के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है. इस IPO के जरिए कंपनी कुल 700 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. अब कंपनी को सेबी की मंजूरी का इंतजार है.

IPO की जानकारी

Orient Cables के पब्लिक इश्यू में दो हिस्से शामिल हैं, पहला 320 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और दूसरा 380 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS), जो प्रमोटरों द्वारा लाया जाएगा. कंपनी ने यह भी कहा है कि वह IPO से पहले 64 करोड़ रुपये तक का प्री-IPO प्लेसमेंट कर सकती है. यदि ऐसा होता है, तो फ्रेश इश्यू का आकार घटा दिया जाएगा. कंपनी के दाखिल कागजात के मुताबिक, इस IPO के लिए कंपनी ने IIFL Capital Services और JM Financial को लीड मैनेजर नियुक्त किया है.

DRHP के मुताबिक, फ्रेश इश्यू से जुटाई गई राशि में से:

  • करीब 91.5 करोड़ रुपये का इस्तेमाल मशीनरी, उपकरण और सिविल वर्क्स पर किया जाएगा.
  • जबकि 155.5 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने या आंशिक भुगतान के लिए किया जाएगा.
  • शेष राशि को जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों में उपयोग किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Smartworks IPO पर दांव लगाएं या नहीं, Bajaj Broking, Ventura समेत इन 3 दिग्गजों ने बताई सच्चाई

किस सेक्टर में काम करती है कंपनी?

Orient Cables मुख्य रूप से नेटवर्किंग केबल्स और पैसिव नेटवर्किंग इक्विपमेंट बनाती है. इसका फोकस ब्रॉडबैंड, टेलीकॉम, डेटा सेंटर्स, रिन्यूएबल एनर्जी और स्मार्ट बिल्डिंग ऑटोमेशन जैसे तेजी से बढ़ते क्षेत्रों पर है. कंपनी के प्रोडक्ट में नेटवर्किंग केबल्स और सॉल्यूशंस, स्पेशियलिटी पावर केबल्स, ऑप्टिकल फाइबर केबल्स और अन्य सहायक उत्पाद शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.