IPO Next Week: 1 मेन बोर्ड.. 2 SME IPO, 6 लिस्टिंग; अगले हफ्ते कुछ ऐसा रहेगा IPO का बाजार, यहां देखें पूरी लिस्ट
अगले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में IPO और लिस्टिंग की गतिविधियां कम होंगी. ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान केवल एक मेन बोर्ड IPO और दो छोटी कंपनियों (SME) के IPO निवेशकों के लिए खुलेंगे. इसके अलावा, दो मेन बोर्ड कंपनियां और चार SME कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करेंगी. इसमें एंथम बायोसाइंसेज IPO (Anthem Biosciences IPO) शामिल है.
IPO calendar: अगले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में IPO और लिस्टिंग की गतिविधियां कम होंगी. ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान केवल एक मेन बोर्ड IPO और दो छोटी कंपनियों (SME) के IPO निवेशकों के लिए खुलेंगे. इसके अलावा, दो मेन बोर्ड कंपनियां और चार SME कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करेंगी. आइए, इन IPO और लिस्टिंग के डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं.
एंथम बायोसाइंसेज IPO (Anthem Biosciences IPO)
एंथम बायोसाइंसेज का IPO 14 जुलाई को खुलेगा और 16 जुलाई को बंद होगा. यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है. इसमें 5.96 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे. शेयर की कीमत 540 से 570 रुपये के बीच होगी. शेयर आवंटन 17 जुलाई को तय होगा और कंपनी 21 जुलाई को शेयर बाजार में लिस्ट हो सकती है. KFin टेक्नोलॉजीज रजिस्ट्रार है. JM फाइनेंशियल, सिटीग्रुप, JP मॉर्गन और नोमुरा इस IPO के मैनेजर हैं.
ये भी पढ़े: इन 3 कंपनियों पर कर्ज ना के बराबर, FII भी कर रहे हैं जमकर निवेश, जानें किसका मुनाफा ज्यादा
SME सेगमेंट IPO
- स्पनवेब नॉनवोवन IPO (Spunweb Nonwoven IPO) : यह IPO 14 जुलाई को खुलेगा और 16 जुलाई को बंद होगा. यह 60.98 करोड़ रुपये का IPO है, जिसमें 63.5 लाख नए शेयर जारी होंगे. शेयर की कीमत 90-96 रुपये होगी और एक लॉट में 1200 शेयर होंगे. रिटेल निवेशक को कम से कम 2 लॉट (2400 शेयर) के लिए 2,30,400 रुपये निवेश करने होंगे. MUFG इंटाइम इंडिया रजिस्ट्रार है.
- मोनिका अल्कोबेव IPO (Monica Alcobev IPO): यह IPO 16 जुलाई को खुलेगा और 18 जुलाई को बंद होगा. यह 153.68 करोड़ रुपये का IPO है, जिसमें 47.9 लाख नए शेयर और 10 लाख OFS शेयर शामिल हैं. शेयर की कीमत 271-286 रुपये होगी और एक लॉट में 400 शेयर होंगे. रिटेल निवेशक को कम से कम 800 शेयर के लिए 2,28,800 रुपये निवेश करने होंगे. शेयर आवंटन 21 जुलाई को तय होगा और लिस्टिंग 23 जुलाई को BSE SME पर होगी.
ये भी पढ़े: ट्रंप ने कनाडा पर फोड़ा 50% का टैरिफ ‘बम’; अन्य देशों पर 20% तक टैरिफ लगाने की तैयारी
अपकमिंग लिस्टिंग
मेन बोर्ड सेगमेंट में ट्रैवल फूड सर्विसेज 11 जुलाई को और स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस 17 जुलाई को शेयर बाजार में लिस्ट होंगी. SME सेगमेंट में केमकार्ट इंडिया और स्मार्टन पावर सिस्टम्स 14 जुलाई को, ग्लेन इंडस्ट्रीज 15 जुलाई को, और एस्स्टन फार्मास्यूटिकल्स 16 जुलाई को BSE SME पर लिस्ट होंगी.
सेगमेंट | कंपनी का नाम | लिस्टिंग की तारीख | एक्सचेंज |
---|---|---|---|
मेन बोर्ड | ट्रैवल फूड सर्विसेज | 11 जुलाई | शेयर बाजार |
मेन बोर्ड | स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस | 17 जुलाई | शेयर बाजार |
SME | केमकार्ट इंडिया | 14 जुलाई | BSE SME |
SME | स्मार्टन पावर सिस्टम्स | 14 जुलाई | BSE SME |
SME | ग्लेन इंडस्ट्रीज | 15 जुलाई | BSE SME |
SME | एस्स्टन फार्मास्यूटिकल्स | 16 जुलाई | BSE SME |
ये भी पढ़े: रेल कोच बनाने वाली PSU करने जा रही है ‘स्टॉक स्प्लिट’, 5 साल में 733.22 फीसदी रिटर्न; जुलाई की ये तारीख अहम