Ashok Leyland दूसरी बार बांटेगी बोनस, 1 पर 1 शेयर मिलेगा मुफ्त, रिकॉर्ड डेट का भी हुआ ऐलान
Ashok Leyland जल्द ही शेयरधारकों को बोनस शेयर का तोहफा देगी. कंपनी ने यह जानकारी एक्स्चेंज फाइलिंग के जरिए दी. कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है, ऐसे में जिन शेयरधारकों के पास तय तारीख तक कंपनी के शेयर होंगे उन्हें अतिरिक्त शेयर का लाभ मिलेगा.

Ashok Leyland Bonus Share: कॉमर्शियल गाडि़यों के लिए इंजन और स्पेयर पार्ट्स बनाने वाली कंपनी अशोक लेलैंड ने अपने शेयरधारकों को बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल कंपनी दूसरी बार बोनस शेयर बांटने वाली है. इसके तहत शेयरधारकों को 1 पर 1 बोनस शेयर मुफ्त मिलेगा. इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है. यह जानकारी कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी है. इससे पहले कंपनी ने 2011 में बोनस शेयर दिए थे, वो भी 1:1 के रेशियो में जारी किए गए थे.
कब है रिकॉर्ड डेट?
कंपनी ने फाइलिंग में बताया कि शेयरधारकों को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी किए जाएंगे. यानी हर 1 शेयर के बदले शेयरधारकों को 1 अतिरिक्त शेयर मुफ्त मिलेगा, जिसकी फेस वैल्यू 1 रुपये होगी. अशोक लेलैंड ने जानकारी दी कि 16 जुलाई 2025 को इसका रिकॉर्ड डेट तय किया गया है. इस दिन तक जिन शेयरधारकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, वे बोनस शेयर के लिए पात्र होंगे. T+1 सेटलमेंट साइकिल के तहत 16 जुलाई को ही शेयर एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे. कंपनी ने बताया कि बोनस शेयर का अलॉटमेंट 17 जुलाई को होगा.
यह भी पढ़ें: ये NBFC कंपनी देगी 1 पर 1 बोनस शेयर, प्रमोटरों ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी, खरीदे 480800 शेयर
कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन?
बुधवार को अशोक लेलैंड के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे और दोपहर 2 बजे यह 251.05 रुपये पर थे. इसके शेयरों ने 6 महीने में करीब 19.20% का रिटर्न दिया है, जबकि बीते 5 साल में इसने 390.71% तक का शानदार रिटर्न दिया है. BSE 200 इंडेक्स का हिस्सा होने के साथ कंपनी का मार्केट कैप 73,721 करोड़ रुपये है. बोनस शेयर जारी होने से शेयरधारकों में उत्साह है, क्योंकि इससे कंपनी में उनकी हिस्सेदारी और बढ़ेगी और बाजार में कंपनी की लिक्विडिटी में सुधार होगा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

5 साल में 1287% रिटर्न, इस मल्टीबैगर ने कराई शानदार कमाई; अब SBI ने किया एक्जिट

6 साल बाद ‘डिफॉल्ट’ से बाहर आई अनिल अंबानी की ये कंपनी, क्रेडिट रेटिंग सुधरी; सोमवार को शेयरों में दिखेगी हलचल

Swiggy के स्टॉक कराएंगे कमाई! Elara Capital ने बता दिया टारगेट प्राइस; जानें कहां तक जाएंगे भाव
