Sabih Khan vs Tim Cook: किसकी सैलरी है ज्यादा, जानें अपने बॉस की तुलना में कितना कमाएंगे सबिह
भारतीय मूल के सबिह खान जल्द ही टेक दिग्गज एपल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) का पद संभालने जा रहे हैं. मुरादाबाद से सिंगापुर और फिर अमेरिका तक का उनका सफर काफी रोचक रहा है. माना जाता है कि टिम कुक भी उनकी काम करने की शैली के मुरीद हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Sabih Khan Apple COO salary :भारतीय मूल के सबिह खान टेक दिग्गज कंपनी एपल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) होंगे. टिम कुक की कंपनी में नंबर दो की हैसियत रखने वाले सबिह का भारत से गहरा कनेक्शन है. आज से लगभग 6 दशक पहले सबिह का परिवार सिंगापुर में जाकर बसा था. इनकी टेक्नोलॉजी-इकोनॉमी पर अच्छी पकड़ है. भारत के किस शहर से है नाता? कहां की पढ़ाई, कितनी है कमाई, एपल ने इन्हें ही इस पद के लिए क्यों चुना और बॉस की तुलना में कितना कमाएंगे सबिह खान?
टिम कुक से करीब 400 करोड़ कम सैलरी
10 जनवरी को अपनी वार्षिक प्रॉक्सी फाइलिंग में, एप्पल ने खुलासा किया कि 2024 के लिए कुक का कुल कंपनसेशन 2023 में 544 करोड़ रुपये (63.2 मिलियन डॉलर) से बढ़कर 643 करोड़ रुपये (74.6 मिलियन डॉलर) हो गया. वहीं, सबिह खान की सैलरी की बात करें तो बैरोन की रिपोर्ट के अनुसार, सबिह खान से पहले इस पद के लिए जेफ विलियम्स को 8 करोड़ रुपये ($1 मिलियन) का मूल वेतन मिलता था. इंसेंटिव और अन्य सुविधाओं के साथ उनका वेतन 191 करोड़ रुपये ($23 मिलियन) तक पहुंच गया. सबिह खान का वेतन भी लगभग इतना ही हो सकता है. रिपोर्ट के अनुसार इससे ज्यादा भी वेतन ले सकते हैं. हालांकि, एप्पल ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं दी है. इस तरह से टिम कुक की सैलरी सबिह से करीब 400 करोड़ से ज्यादा बनती है.
विवरण | टिम कुक | सबिह खान (अनुमानित) |
---|---|---|
कुल कंपनसेशन (2024) | ₹643 करोड़ (US$74.6 मिलियन) | ₹191 करोड़ (US$23 मिलियन) |
बेस सैलरी | ₹9 करोड़ (US$1 मिलियन) (अनुमान) | ₹8 करोड़ (US$1 मिलियन) (पूर्व पदानुसार) |
बोनस / इंसेंटिव + स्टॉक्स | ₹634 करोड़ | ₹183 करोड़ (अनुमान) |
एप्पल द्वारा पुष्टि | ✅ हाँ | ❌ नहीं |
दोनों की सैलरी में अंतर | ₹452 करोड़ (US$51.6 मिलियन) | — |
U.P के इस शहर से है नाता
साल 1966 में सबिह खान का जन्म उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ था. इसी साल वे परिवार के साथ सिंगापुर चले गए और बाद में वहीं बस भी गए. सबिह की शुरुआती पढ़ाई सिंगापुर में ही हुई. 30 साल पहले एपल से जुड़े और धीरे-धीरे स्टीव जॉब्स के करीबी बन गए. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि जब कंपनी इनोवेशन और ग्लोबल एक्सपेंशन कर रही थी, तब सबिह ने ग्लोबल सप्लाई चेन बनाने और उसे मजबूती देने में बड़ी भूमिका निभाई थी.
यह भी पढ़ें: कौन हैं वैभव तनेजा जिन्हें मस्क की पार्टी में मिला अहम रोल, जानें भारत से क्या है कनेक्शन
अमेरिका की इस यूनिवर्सिटी में की पढ़ाई
सबिह की शुरुआती पढ़ाई सिंगापुर में हुई. बाद में वे अमेरिका चले गए. उन्होंने टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ड्यूल बैचलर डिग्री (एक ही समय में दो अलग-अलग डिग्रियां) हासिल की. इसके बाद रेनसेलर पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर्स किया.
टिम कुक ने सबिह खान को ही क्यों चुना?
एपल के CEO टिम कुक ने सबिह खान को एक शानदार रणनीतिकार बताया. कुक ने एक बयान में कहा था कि एप्पल की सप्लाई चेन की देखरेख करते हुए उन्होंने मैन्युफैक्चरिंग में हाई टेक्नोलॉजी के सहारे प्रोडक्शन बढ़ाया, साथ ही यह सुनिश्चित करने में मदद की कि एप्पल ग्लोबल चैलेंजेज का सामना करने में सक्षम हो सके. इससे साफ है कि कुक भी सबिह के काम करने की स्टाइल के दीवाने हैं. 2019 से वे एपल के ग्लोबल सप्लाई चेन की देखरेख कर रहे हैं. कंपनी से 30 साल से जुड़े रहने के कारण भी सबिह खान को इस पद के लिए प्राथमिकता दी गई है.
यह भी पढ़ें: राफेल में लगे 30Kg के इस डिवाइस से भारत ने पाक-चीन को बनाया मूर्ख, ऑपरेशन सिंदूर जीवन भर रखेंगे याद
Latest Stories

भारत में सस्ता हुआ X Premium! एलन मस्क ने 47% तक कम किया सब्सक्रिप्शन रेट, देखें नया प्राइस लिस्ट

चोरी हुआ मोबाइल भी मिलेगा वापस, अब तक मिल गए 1812, जानें कैसे उठाएं फायदा

सैमसंग ला रहा है ट्राई-फोल्ड फोन, इस साल के अंत तक लॉन्च की तैयारी में जुटी कंपनी
