True Colors Limited IPO: भारतीय टेक्सटाइल इंडस्ट्री में इनोवेशन के रंग भर रही कंपनी, ग्लोबल होने की तैयारी
True Colors Limited ने अपना IPO लॉन्च कर करने का ऐलान किया है. कंपनी ने आईपीओ लाने का मकसद प्रोडक्शन बढ़ाना, डिजिटल टेक्सटाइल प्रिंटिंग और सस्टेनेबल इनिशिएटिव्ज को बढ़ावा देना बताया है. कंपनी ने FY25 में 23,365.62 लाख का रेवेन्यू रिपोर्ट किया है.
True Colors Limited डिजिटल टेक्सटाइल प्रिंटिंग सॉल्यूशन और फैब्रिक प्रोसेसिंग की लीडिंग कंपनी है. कंपनी ने जल्द ही अपना IPO लॉन्च करने का ऐलान किया है. आईपीओ लाने के पीछे कंपनी का मकसद अपने एक्सपेंशन प्रोजेक्ट्स को तेज करना है. इसके साथ ही बाजार में अपनी स्थिति को मजबूत करना और पर्यावरणीय स्थिरता एवं हरित ऊर्जा पर केंद्रित लॉन्ग टर्म सस्टेनेबल डेवलपमेंट को आगे बढ़ाना है.
कैसा होगा IPO का स्ट्रक्चर?
True Colors Limited का प्रस्तावित IPO दो हिस्सों में बंटा होगा. एक हिस्सा फ्रेश ऑफर का होगा, जिसके तहत 57,00,000 इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, ऑफर फॉर सेल के तहत 10,00,000 इक्विटी शेयर बिक्री के लिए रखे जाने हैं. कंपनी ने स्पष्ट किया है कि IPO से जुटाए गए फंड का उपयोग वर्किंग कैपिटल की जरूरतों, कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट प्रयोजनों के लिए किया जाएगा.
क्या करती है कंपनी?
True Colors Limited ने 2021 में अपनी कॉर्पोरेट जर्नी की शुरुआत की है. 10 मार्च, 2025 को इसे प्राइवेट से पब्लिक लिमिटेड कंपनी में बदल दिया गया, जो इसके विकास के लिए एक बड़ा माइलस्टोन माना जा रहा है. कंपनी का दावा है कि इसने भारतीय टेक्सटाइल सेक्टर को आधुनिक बनाने में योगदान दिया है. कंपनी ने डिजिटल प्रिंटिंग तकनीकों को पर्यावरणीय जिम्मेदारी के साथ जोड़ा है.
कैसा है कंपनी बिजनेस मॉडल?
कंपनी के तीन वर्टिकल काम करती है. पहला, डिजिटल टेक्सटाइल प्रिंटिंग मशीनों के लिए टर्नकी सॉल्यूशन. दूसरा, प्रीमियम सबलिमेशन पेपर की इन-हाउस मैन्युफैक्चरिंग और तीसरी, कस्टमाइज्ड डिजिटल फैब्रिक प्रिंटिंग सर्विसेज. इस इंटीग्रेटेड सर्विस इकोसिस्टम के जरिए True Colors भारतीय और अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों को भरोसेमंद समाधान प्रदान करता है.
IPO पर CEO की प्रतिक्रिया
CEO और को-फाउंडर सतीश पंछानी ने कहा, हमारी IPO यात्रा तकनीक और स्थिरता पर आधारित है. इसका मकसद हमारी R&D क्षमता बढ़ाना, संचालन का विस्तार करना और पर्यावरणीय जिम्मेदारी को और मजबूत करना है. हमें विश्वास है कि टेक्सटाइल उद्योग का भविष्य इनोवेशन, स्थिरता और चुस्ती में है.
वित्तीय प्रदर्शन और क्षमता
FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 23,365.62 लाख रुपये रहा था. EBITDA 4,091.20 लाख रुपये और PAT 2,469.38 लाख रुपये रहा था. इसके साथ ही 0.86 के डेब्ट-टू-इक्विटी रेश्यो के साथ कंपनी की वित्तीय स्थिरता और ऑपरेशनल मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है. कंपनी 75,000 मीटर डिजिटल फैब्रिक और 3,50,000 मीटर सबलिमेशन पेपर का का डेली प्रोडक्शन करती है. यह प्रोडक्शन कंपनी के 1 MW रूफटॉप सोलर सिस्टम से सपोर्टेड है.
क्या है कंपनी का ग्रोक प्लान?
True Colors Limited वैश्विक बाजारों में विस्तार, प्रोडक्ट रेंज में विविधता और स्थायी सप्लाई चेन में योगदान पर ध्यान केंद्रित कर रही है. कंपनी का मकसद टेक्सटाइल सेक्टर को अधिक प्रतिस्पर्धी, इनोवेटिव और पर्यावरणीय रूप से जिम्मेदार बनाना है.
यह भी पढ़ें: Cotec Healthcare ने IPO के लिए SEBI में ड्राफ्ट फाइल किया, बाजार से 295 करोड़ रुपये जुटाने की योजना
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.