पहले ही दिन 22 गुना सब्सक्राइब हुआ कंपनी का IPO, 120% भागा GMP; फाइनेंशियल देख जानें क्यों मचा है तहलका
निवेशकों की नजर इस हफ्ते शेयर बाजार में खुली एक नई पेशकश पर है. पहले ही दिन इस इश्यू को लेकर जबरदस्त रुझान देखने को मिला. ग्रे मार्केट इसे आने वाले दिनों में लिस्टिंग के समय बड़ा मुनाफा देने वाला मान रहे हैं.
Airfloa Rail Tech Subscription: रेलवे से लेकर एयरोस्पेस और डिफेंस तक कई सेक्टरों को सप्लाई करने वाली तमिलनाडु की कंपनी Airfloa Rail Tech के आईपीओ को पहले ही दिन जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. निवेशकों ने इतनी तेजी दिखाई कि इश्यू पहले ही दिन 22 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो गया.
निवेशकों का उत्साह
कंपनी का पब्लिक इश्यू कुल मिलाकर 22.25 गुना सब्सक्राइब हुआ. इसमें रिटेल इनवेस्टर्स की ओर से सबसे ज्यादा दिलचस्पी देखने को मिली और यह हिस्सा 34.17 गुना सब्सक्राइब हुआ. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का कोटा 24.06 गुना भरा, जबकि QIB (एंकर को छोड़कर) से सब्सक्रिप्शन नहीं आया.
कंपनी और फंड का उपयोग
91 करोड़ रुपये के इस इश्यू से कंपनी 13.7 करोड़ रुपये नई मशीनरी और उपकरण खरीदने में लगाएगी. वहीं 59.3 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल की जरूरतों के लिए, 6 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने के लिए और बाकी रकम कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए इस्तेमाल होगी. कंपनी के दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट चेन्नई और कांचीपुरम में हैं, जहां रेलवे रोलिंग स्टॉक के अलावा एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर के लिए कंपोनेंट्स बनते हैं.
मजबूत वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी ने हाल के वर्षों में अच्छा प्रदर्शन किया है. वित्त वर्ष 2025 में इसका मुनाफा 79.6% बढ़कर 25.6 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले साल 14.2 करोड़ रुपये था. इसी दौरान कंपनी की आय 61.3% उछलकर 192.4 करोड़ रुपये हो गई.
GMP में जोरदार बढ़त
ग्रे मार्केट में भी Airfloa Rail Tech का दबदबा दिख रहा है. मार्केट ट्रैकर्स के मुताबिक, कंपनी का शेयर इश्यू प्राइस से लगभग 120% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. Investorgain ने इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 166 रुपये बताया, जो करीब 118.5 फीसदी तक के लिस्टिंग गेन का संकेत देता है.
Airfloa Rail Tech के आईपीओ का अलॉटमेंट 16 सितंबर को होगा. इसके शेयर 18 सितंबर को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.