IPO बाजार गरम! Tata Capital, Oyo समेत कई कंपनियां देंगी Dalal Street पर दस्तक! जानें पूरा डिटेल

Dalal Street पर IPO का दौर जारी है. अगस्त का महीना जहां काफी एक्टिव रहा, वहीं आने वाले दिनों में भी कई बड़ी और छोटी कंपनियां अपना IPO लाने जा रही हैं. इसमें Tata Capital और Oyo जैसी बड़ी कंपनियों के साथ-साथ कुछ मिड और स्मॉल कंपनियाँ भी शामिल हैं.

अपकमिंग आईपीओ. Image Credit: Canva

Upcoming IPOs in India 2025: शेयर बाजार में IPO (Initial Public Offer) का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अगस्त महीने में जहाँ कई कंपनियों ने पब्लिक इश्यू लाकर निवेशकों को अपनी ओर खींचा, वहीं सितंबर और उसके बाद भी नए IPO की कतार लगी हुई है. इस लिस्ट में Tata Capital और Oyo जैसी दिग्गज कंपनियों के साथ-साथ हेल्थकेयर, EPC और टेक्सटाइल सेक्टर की मिड और स्मॉल कंपनियाँ भी शामिल हैं.

Oyo

ग्लोबल ट्रैवल टेक कंपनी Oyo नवंबर में अपना Draft Red Herring Prospectus (DRHP) दाखिल कर सकती है. कंपनी करीब 7-8 अरब डॉलर (लगभग 58 से 66 हजार करोड़ रुपये) के वैल्यूएशन पर IPO लाने की योजना बना रही है. PTI के मुताबिक, बैंकिंग पार्टनर्स के साथ बातचीत तेज हो गई है और कंपनी का वैल्यूएशन EBITDA के 25-30 गुना तक आंका जा रहा है.

Tata Capital

Tata Capital अपने IPO से बाजार में धूम मचाने की तैयारी कर रही है. कंपनी लगभग 17,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इस आईपीओ की चर्चा काफी तेज है. इसके साथ निवेशकों को बीच इसका काफी जोरों से इंतजार है.

Amanta Healthcare

Sugs Lloyd

इसे भी पढ़ें- दिवाली पर ये 3 ज्‍वेलरी कंपनियां कराएंगी धनवर्षा! जानें कौन मुनाफे का बादशाह और किस पर कितना कर्ज

Rachit Prints

इसे भी पढ़ें- सोलर सेक्टर का नया बाजीगर! मिनिस्ट्री से लगी मुहर, 52-वीक लो से दोगुना हुआ शेयर प्राइस

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.