Meesho, ICICI Pru AMC, Gujarat Kidney, Park Medi, Wakefit, Vidya, Aequs, KSH share में क्या करें?
हाल ही में आए और चर्चा में रहे बड़े IPOs को लेकर निवेशकों के मन में कई सवाल हैं. ICICI Prudential AMC के शेयर में अब भी कमाई की गुंजाइश है या नहीं, यह इसके बिजनेस ग्रोथ और बाजार के मूड पर निर्भर करेगा. वहीं Meesho को लेकर निवेशक यह जानना चाहते हैं कि इसके शेयर में लॉन्ग टर्म दम कितना है. हेल्थकेयर सेक्टर में Gujarat Kidney & Super Speciality और Park Medi World की तुलना की जा रही है, जहां निवेश से पहले फाइनेंशियल मजबूती देखना जरूरी है.
इसके अलावा Vidya Wires और Aequs के शेयर से बाहर निकलना है या बने रहना है, यह उनके ऑर्डर बुक और मार्जिन पर टिका है. KSH International में भी निवेशकों को सोच-समझकर फैसला लेने की जरूरत है. ऐसे सभी सवालों के जवाब के लिए IPO एनालिसिस पर नजर बनाए रखना जरूरी है. आइए वीडियों के माध्यम से पूरी जानकारी आसान भाषा में समझते हैं.




