Zepto के IPO की बड़ी तैयारी, ₹4550 करोड़ जुटाने का प्‍लान, क्‍या Swiggy और Zomato को देगी टक्‍कर

क्विक कॉमर्स कंपनी zepto जल्‍द ही अपना IPO लाने वाली है. इसके लिए कंपनी ड्राफ्ट पेपर दाखिल करने की तैयारी में है. इसके बाजार में एंट्री से पहले से लिस्‍टेड डिलीवरी कंपनियों को चुनौती मिल सकती है. तो कब आएगा आईपीओ और क्‍या है तैयारी, यहां चेक करें डिटेल.

zepto IPO Image Credit: money9 live

Zepto IPO: क्विक-कॉमर्स कंपनी Zepto Ltd. जल्द ही शेयर बाजार में उतरने की तैयारी में है. सूत्रों के मुताबिक कंपनी 500 मिलियन डॉलर यानी करीब ₹4,550 करोड़ का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO लाने की प्‍लानिंग कर रही है. इसके लिए अगले हफ्ते मुंबई में ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया जा सकता है. जेप्‍टो की एंट्री से क्विक कॉमर्स में हलचल बढ़ सकती है. साथ ही मार्केट में पहले से ही लिस्‍टेड कंपनियों Swiggy और Zomato को चुनौती मिल सकती है.

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक यह फाइलिंग गुपचुप तरीके से हो सकती है. सूत्रों का कहना है कि फिलहाल साइज और टाइमिंग पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है और इसमें बदलाव हो सकता है. इस IPO प्रक्रिया के लिए Axis Bank, मोतीलाल ओसवाल इंवेस्‍टमेंट एडवाइजर्स, मॉर्गेन स्‍टेनली, HSBC और Goldman Sachs जैसी दिग्गजों को इंवेस्‍टर बैंकर की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. हालांकि इनकी ओर से अभी कोई टिप्‍पणी नहीं की गई है.

क्‍या है प्‍लान?

रिपोर्ट के मुताबिक Zepto IPO में नए शेयरों के साथ-साथ ऑफर फाॅर सेल भी शामिल हो सकते हैं. यानी इसमें मौजूदा निवेशक अपने शेयर बेचेंगे. IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल विस्तार और ग्रोथ प्लान्स में किया जाएगा.

कंपनी का कारोबार

भारत का क्विक-कॉमर्स सेक्टर इस समय जबरदस्त रफ्तार में है. कंपनियां तेजी से डार्क स्टोर्स और डिलीवरी नेटवर्क खड़े कर रही हैं ताकि 10 मिनट में किराना और घरेलू सामान पहुंचाया जा सके. SoftBank और Temasek जैसे वैश्विक निवेशकों ने इस सेक्टर में अरबों रुपये लगाए हैं, जिससे भारत दुनिया का सबसे बड़ा क्विक-डिलीवरी एक्सपेरिमेंट बन गया है.

यह भी पढ़ें: चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, कच्‍चे तेल से भी ज्‍यादा हुई महंगी, 45 साल बाद पलटा खेल, 150% की दिखी रैली

इन कंपनियों से टक्‍कर

Zepto की टक्कर Amazon India, Swiggy, Zomato और Tata Group की BigBasket जैसी कंपनियों से है. जोमैटो के शेयर 23 जुलाई 2021 को मार्केट में लिस्‍ट हुए थे, जबकि स्विगी के शेयर नवंबर, 2024 में मार्केट में उतरे थे. प्रस्तावित IPO से पहले Zepto ने अक्टूबर में करीब ₹4,095 करोड़ की फंडिंग जुटाई थी, जिसमें कंपनी का वैल्यूएशन लगभग ₹63,700 करोड़ आंका गया था. अब निवेशकों की नजरें इसके आईपीओ की लॉन्‍चिंग पर होगी.

Latest Stories

सर्दी में IPO बाजार में आने वाली है गर्माहट, यशोदा हेल्थकेयर समेत इन 7 कंपनियों को सेबी से मिली हरी झंडी, जानें डिटेल्स

सब्सक्रिप्शन के साथ GMP ने भी भरी हुंकार! ₹10600 करोड़ वाला IPO आखिरी दिन चमका, इस मामले में बना चौथा बड़ा इश्यू

KSH International IPO को पहले दिन सिर्फ इतना मिला सब्सक्रिप्शन, BHEL-हिताची कंपनी की क्लाइंट, GMP फिर भी जीरो

₹20000 करोड़ की हेल्थकेयर सुनामी! मणिपाल से Indira IVF तक… 2026 में आ रही है IPO की सबसे बड़ी आंधी!

दूसरे दिन फुल हुआ ₹10602 करोड़ वाले इस IPO का सब्सक्रिप्शन, लेकिन टूटा GMP; अब क्या है लिस्टिंग गेन के संकेत?

स्टील सेक्टर की इस कंपनी ने IPO की तैयारी शुरू की, SEBI के पास दाखिल किए ड्राफ्ट पेपर्स, प्रॉफिट और रेवेन्यू दोनों में तेजी