Jio BlackRock से Capitalmind तक… 2025 में लॉन्च हुए Flexi Cap की पूरी कहानी, जानें किसका दांव कितना बड़ा

जियो ब्लैकरॉक फ्लेक्सी कैप फंड 13 अक्टूबर 2025 को लॉन्च हुआ. इसका एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी AUM करीब 2231 करोड़ रुपये है. फंड का NAV 10.29 रुपये है और अब तक इसमें करीब 2.9 फीसदी का रिटर्न आया है.

फ्लेक्सी कैप फंड Image Credit: Getty image

New Flexi Cap Schemes: 2025 में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में एक नई हलचल देखने को मिली. जून से दिसंबर के बीच कई नई फ्लेक्सी कैप स्कीमें लॉन्च हुईं. फ्लेक्सी कैप फंड ऐसे फंड होते हैं जिनमें फंड मैनेजर को बड़ी, मिड और स्मॉल कैप कंपनियों में निवेश की पूरी आजादी होती है. यही वजह है कि निवेशकों की नजर इन नए फंड्स पर टिकी हुई है. हालांकि यह भी समझना जरूरी है कि ये सभी स्कीमें अभी नई हैं और इन्हें लॉन्च हुए एक साल भी पूरा नहीं हुआ है. ऐसे में इनके रिटर्न के आधार पर किसी भी तरह का फैसला करना सही नहीं होगा. म्यूचुअल फंड में असली तस्वीर लंबी अवधि में सामने आती है.

इस खबर में हम 2025 में लॉन्च हुए चार नए फ्लेक्सी कैप फंड्स की आसान तुलना कर रहे हैं. यहां रिटर्न से ज्यादा ध्यान इस बात पर है कि फंड का पैसा कहां लगाया गया है. यानी बड़ी, मिड या छोटी कंपनियों में कितना निवेश है और कौन से सेक्टर पर फंड मैनेजर भरोसा जता रहे हैं.

Jio BlackRock Flexi Cap Fund

जियो ब्लैकरॉक फ्लेक्सी कैप फंड 13 अक्टूबर 2025 को लॉन्च हुआ. इसका एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी AUM करीब 2231 करोड़ रुपये है. फंड का NAV 10.29 रुपये है और अब तक इसमें करीब 2.9 फीसदी का रिटर्न आया है. इस फंड का ज्यादा फोकस बड़ी कंपनियों पर है. करीब दो तिहाई पैसा लार्ज कैप शेयरों में लगाया गया है. बैंकिंग, आईटी और ऑटो सेक्टर में इसकी अच्छी हिस्सेदारी है. HDFC बैंक, ICICI बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े नाम इस फंड के टॉप होल्डिंग्स में शामिल हैं.

Capitalmind Flexi Cap Fund

कैपिटलमाइंड फ्लेक्सी कैप फंड 4 अगस्त 2025 को लॉन्च हुआ. इसका AUM करीब 234 करोड़ रुपये है और NAV 10.24 रुपये है. अब तक इसमें लगभग 2.45 फीसदी का रिटर्न देखने को मिला है. इस फंड की खास बात यह है कि इसमें लार्ज कैप और मिड कैप में लगभग बराबर निवेश किया गया है. स्मॉल कैप में भी इसका हिस्सा जियो ब्लैकरॉक से ज्यादा है. बैंकिंग, फाइनेंस और ऑटो सेक्टर पर यह फंड ज्यादा भरोसा दिखाता है.

Unifi Flexi Cap Fund

यूनिफी फ्लेक्सी कैप फंड 6 जून 2025 को लॉन्च हुआ था. इसका AUM लगभग 164 करोड़ रुपये है और NAV 10.35 रुपये है. अब तक इस फंड ने करीब 3.48 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस फंड में स्मॉल कैप शेयरों का हिस्सा दूसरे फंड्स की तुलना में ज्यादा है. बैंकिंग और हेल्थकेयर सेक्टर में इसका निवेश सबसे ज्यादा है. भारती एयरटेल और ICICI बैंक जैसे शेयर इसके टॉप होल्डिंग्स में हैं.

The Wealth Company Flexi Cap Fund

द वेल्थ कंपनी फ्लेक्सी कैप फंड 14 अक्टूबर 2025 को लॉन्च हुआ. इसका AUM करीब 261 करोड़ रुपये है और NAV 10.22 रुपये है. अब तक इसमें 2.19 फीसदी का रिटर्न दर्ज किया गया है. इस फंड में भी लार्ज कैप शेयरों का दबदबा है. आईटी और फाइनेंस सेक्टर में इसका बड़ा निवेश है. इंफोसिस, भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज इसके प्रमुख शेयर हैं.

निवेशकों के लिए क्या मायने

इन सभी फ्लेक्सी कैप फंड्स की रणनीति अलग अलग है. कोई लार्ज कैप पर ज्यादा भरोसा कर रहा है तो कोई मिड और स्मॉल कैप में ज्यादा जोखिम ले रहा है. चूंकि ये फंड अभी नए हैं, इसलिए निवेश से पहले धैर्य रखना और अपनी जोखिम क्षमता को समझना बेहद जरूरी है. लंबी अवधि में ही इन फंड्स की असली ताकत सामने आएगी.

डेटा सोर्स: Upstox

ये भी पढ़ें: मल्टीबैगर किंग, 33% CAGR का जादू… ऐसी थी Siddhartha Bhaiya की कहानी, 47 साल की उम्र में हुआ निधन

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.