2025 के ये रहे टॉप 5 फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड, छप्पर फाड़ दिया रिटर्न; आप भी रखें नजर

दिसंबर 2025 में निवेश की योजना बना रहे निवेशकों के लिए फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड आकर्षक विकल्प बने हुए हैं. यहां इन फंड्स के बारे में बताया गया है, जिन्होंने रोलिंग रिटर्न्स, कंसिस्टेंसी और रिस्क मैनेजमेंट में बेहतर प्रदर्शन किया है. लंबी अवधि के लक्ष्य, अनुशासित निवेश और सही जोखिम प्रोफाइल के साथ ये फंड्स वेल्थ क्रिएशन में मदद कर सकते हैं.

म्यूचुअल फंड Image Credit: Getty image

Flexi cap mutual funds: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच ऐसे निवेश विकल्पों की तलाश बढ़ जाती है, जो जोखिम और रिटर्न के बीच संतुलन बना सकें. इसी जरूरत को पूरा करते हैं फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड. ये फंड्स मार्केट कंडीशन के हिसाब से लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में निवेश की आजादी देते हैं. अगर आप दिसंबर 2025 में निवेश की योजना बना रहे हैं, तो कुछ ऐसे फ्लेक्सी कैप फंड्स हैं, जिन्होंने हाल के वर्षों में बेहतर परफॉर्मेंस और कंसिस्टेंसी दिखाई है. इन फंड्स को शॉर्टलिस्ट करने के लिए रोलिंग रिटर्न्स, पिछले तीन वर्षों की कंसिस्टेंसी, डाउनसाइड रिस्क, बेंचमार्क से आउटपरफॉर्मेंस और एसेट साइज जैसे पैमानों को आधार बनाया गया है. इनमें उन फ्लेक्सी कैप फंड का शामिल किया गया है जिसका एयूएम 6000 करोड़ रुपये से अधिक है.

Parag Parikh Flexi Cap Fund

मई 2013 में लॉन्च हुआ यह फंड पिछले 3 वर्षों में रोलिंग रिटर्न्स के आधार पर 23.07 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. हाल के दो महीनों में यह फंड फर्स्ट क्वार्टाइल में रहा है, जबकि इससे पहले यह सेकंड क्वार्टाइल में था. विदेशी और घरेलू इक्विटी में संतुलित निवेश इसकी खास पहचान मानी जाती है. इसका AUM 125799 करोड़ रुपये है. इसने एक साल में 8.56 फीसदी का रिटर्न दिया है.

HDFC Flexi Cap Fund

जनवरी 1995 में शुरू हुआ यह फंड फ्लेक्सी कैप कैटेगरी के सबसे पुराने फंड्स में से एक है. पिछले तीन वर्षों में रोलिंग रिटर्न्स के आधार पर इसने करीब 22.40 फीसदी का रिटर्न दिया है. बीते आठ महीनों से यह फंड लगातार फर्स्ट क्वार्टाइल में बना हुआ है, जो इसकी मजबूत परफॉर्मेंस को दर्शाता है. इसका AUM 94068 करोड़ रुपये है. इसने एक साल में 11.41 फीसदी का रिटर्न दिया है.

PGIM India Flexi Cap Fund

मार्च 2015 में शुरू हुई इस स्कीम ने पिछले तीन वर्षों में रोलिंग रिटर्न्स के आधार पर लगभग 14.97 फीसदी का रिटर्न दिया है. हाल के तीन महीनों में यह फंड थर्ड क्वार्टाइल में रहा है, जबकि इससे पहले यह फोर्थ क्वार्टाइल में था. इसमें धीरे-धीरे सुधार देखने को मिला है. इसका AUM 6400 करोड़ रुपये है. इसने एक साल में 7.98 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Canara Robeco Flexi Cap Fund

सितंबर 2003 में लॉन्च हुआ यह फंड पिछले तीन वर्षों में करीब 17.23 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. हालांकि, यह फंड पिछले 29 महीनों से थर्ड क्वार्टाइल में बना हुआ है, इसलिए इसमें निवेश से पहले अपनी रिस्क प्रोफाइल को समझना जरूरी है. इसका AUM 13798 करोड़ रुपये है.

Aditya Birla Sun Life Flexi Cap Fund

अगस्त 1998 में लॉन्च हुआ यह फंड पिछले तीन वर्षों में करीब 19.45 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. बीते आठ महीनों से यह फंड सेकंड क्वार्टाइल में बना हुआ है, जो इसकी स्थिरता को दर्शाता है. इसका AUM 24443 करोड़ रुपये है. इसने एक साल में 11.34 फीसदी का रिटर्न दिया है.

यह भी पढ़ें: ICICI Prudential vs HDFC vs Nippon Life India: लॉन्ग टर्म के लिए किस AMC पर करें भरोसा, देखें पूरा कंपैरिजन

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.