म्यूचुअल फंड का सबसे बड़ा घोटाला, Regular Plan ने कैसे 10 साल में 50% Wealth खा ली?
म्यूचुअल फंड निवेश करते समय ज़्यादातर निवेशक रिटर्न और बाज़ार के प्रदर्शन पर ध्यान देते हैं, लेकिन छिपे हुए कमीशन कैसे धीरे-धीरे आपकी संपत्ति को खत्म कर देते हैं, यह कम लोग समझते हैं. 1 Finance Research की नई रिपोर्ट के मुताबिक, रेगुलर म्यूचुअल फंड प्लान में ज़्यादा खर्च अनुपात होने की वजह से 10 साल में 80% से अधिक इक्विटी फंड ने निवेशकों को डायरेक्ट प्लान के मुकाबले कम से कम 25% कम संपत्ति दी है. हैरानी की बात यह है कि करीब 20% फंड में संपत्ति का क्षरण 50% से भी ज़्यादा रहा, जबकि फंड और पोर्टफोलियो बिल्कुल एक जैसे थे. ऐसे में यह वीडियो समझाता है कि कैसे छोटे-छोटे सालाना खर्च चक्रवृद्धि के साथ लंबी अवधि में बड़ा नुकसान बन जाते हैं. साथ ही यह भी बताया गया है कि रेगुलर प्लान आज भी क्यों अधिक प्रबंधनाधीन संपत्ति रखते हैं और निवेशकों को डायरेक्ट बनाम रेगुलर प्लान चुनते समय किन बातों पर ध्यान देना चाहिए. अगर आप लंबी अवधि में संपत्ति बनाना चाहते हैं, तो यह जानकारी बेहद जरूरी है.
More Videos
Groww म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया Small Cap Fund, जानिए क्यों है खास!
2025 रहा म्यूचुअल फंड के नाम, 4.90 लाख करोड़ की हुई खरीदारी, जानें किन कारणों से रही तेजी
SBI म्यूचुअल फंड: बच्चों की पढ़ाई के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग कैसे करें?




