HDFC Flexi Cap Fund: स्टार परफॉर्मर फंड! जानें किस स्टॉक में लगाया पैसा, फंड ने Nifty 500 TRI को पछाड़ा
फंड ने अपने बेंचमार्क Nifty 500 TRI को लगातार बीट किया है. लॉन्च से अब तक (Direct Plan) इसका CAGR 17.2 फीसदी है. 2019–20 के दौरान फंड का प्रदर्शन कमजोर रहा था, लेकिन 2021 के बाद से इसने बेहतरीन रिटर्न दिए हैं. फंड आमतौर पर 50–55 शेयरों का पोर्टफोलियो रखता है. अक्टूबर 2025 में कुल 50 स्टॉक्स हैं जिसमें 74 फीसदी लार्ज कैप, 9 फीसदी स्मॉल कैप, 3 फीसदी मिड कैप शामिल हैं.
HDFC म्यूचुअल फंड देश की टॉप 5 एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में शामिल है. फंड हाउस की पहचान मजबूत इन्वेस्टमेंट प्रोसेस, क्वालिटी स्टॉक्स पर फोकस और वैल्यू व ग्रोथ दोनों स्टाइल्स को अपनाने के लिए होती है. यही वजह है कि इसके कई इक्विटी फंड्स ने लंबे समय में निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. इसी कतार में एक भरोसेमंद स्कीम है HDFC Flexi Cap Fund, जो आज अपने कैटेगरी में टॉप क्वार्टाइल परफॉर्मर्स में शामिल है.
फंड ओवरव्यू
HDFC Flexi Cap Fund की शुरुआत जनवरी 1995 में HDFC Equity Fund के रूप में हुई थी. 29 जनवरी 2021 को कैटेगराइजेशन नियमों के बाद इसे Flexi Cap कैटेगरी में लाया गया. आज यह कैटेगरी का सबसे बडा फंड है, जिसका AUM 910 बिलियन रुपये से ऊपर है. यह 65–100 फीसदी तक इक्विटी में निवेश करता है और लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप, तीनों में निवेश करने की पूरी आजादी रखता है.
फंड की निवेश रणनीति क्या है?
HDFC Flexi Cap Fund उन कंपनियों में निवेश करता है जो औसत से ज्यादा ग्रोथ देने की क्षमता रखती हों, फाइनेंशियली मजबूत हों, फंड का उद्देश्य एक ऐसा पोर्टफोलियो तैयार करना है जो अलग-अलग सेक्टर, इंडस्ट्री और मार्केट कैप में फैला हो, और जहां जोखिम व रिटर्न के बीच अच्छा संतुलन बना रहे. साथ ही, फंड डेरिवेटिव्स का उपयोग भी करता है और एक हिस्सा डेट, मनी मार्केट, REITs & InvITs में भी लगाता है ताकि पोर्टफोलियो ज्यादा स्थिर रहे.
फंड का पोर्टफोलियो कैसा है?
फंड आमतौर पर 50–55 शेयरों का पोर्टफोलियो रखता है. अक्टूबर 2025 में कुल 50 स्टॉक्स हैं जिसमें 74 फीसदी लार्ज कैप, 9 फीसदी स्मॉल कैप, 3 फीसदी मिड कैप शामिल हैं.
टॉप 10 स्टॉक्स (50.5 फीसदी वेटेज)
ICICI Bank (9 फीसदी), HDFC Bank (8.6 फीसदी), Axis Bank (7.3 फीसदी) जेसे स्टॉक्स.
टॉप सेक्टर्स
- बैंकिंग – 35.2 फीसदी
- ऑटो और ऑटो एंसिलरी – 13.9 फीसदी
- हेल्थकेयर – 8.3 फीसदी
फंड के ऐतिहासिक रिटर्न
फंड ने अपने बेंचमार्क Nifty 500 TRI को लगातार बीट किया है. लॉन्च से अब तक इसका CAGR 17.2 फीसदी है. 2019–20 के दौरान फंड का प्रदर्शन कमजोर रहा था, लेकिन 2021 के बाद से इसने बेहतरीन रिटर्न दिए हैं.
रोलिंग रिटर्न (1 दिसम्बर 2025 तक)
- 2 साल: 21.2 फीसदी
- 5 साल: 25.3 फीसदी
- 7 साल: 18.3 फीसदी
- ये रिटर्न कैटेगरी एवरेज और बेंचमार्क दोनों से काफी बेहतर हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.