अब गांव-गांव तक म्यूचुअल फंड पहुंचाएंगे डाकिये, निवेश करना होगा आसान! BSE और India Post ने मिलाया हाथ
देश में बढ़ते म्यूचुअल फंड बाजार को देखते हुए इंडिया पोस्ट और BSE यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने मिलकर एक ऐसा बड़ा कदम उठाया है, जो देश के टियर-2, टियर-3 शहरों और ग्रामीण इलाकों तक म्युचुअल फंड की पहुंच को बढ़ा सकता है. यानी अब गांव-गांव में एक बार फिर से डाकियों द्वारा म्युचुअल फंड बेचे जा सकते हैं. ये खबर सुनने में बेशक थोड़ी अजीब लगे लेकिन ये जल्द ही सच होने वाली है.
भारत में म्यूचुअल फंड बाजार बीते कई सालों से लगातार बढ़ रहा है. लोग अब इसे निवेश के लिए बढ़िया जरिया मान रहे हैं. लेकिन अभी तक इसका फायदा बड़े शहरों में रहने वाले लोगों को ही ज्यादा मिलता रहा है. ऐसे में ग्रामीण और छोटे शहरों में निवेशकों के पास सीखने और निवेश करने के सीमित साधन ही बचे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए बीएसई ने इंडिया पोस्ट के साथ एक समझौता किया है. इसके तहत अब 1.64 लाख से ज्यादा पोस्ट ऑफिस नेटवर्क के जरिए घर तक सेवाएं पहुंचाई जाएगी. डाक विभाग के कर्मचारियों को सर्टिफाइड डिस्ट्रीब्यूटर बनाया जाएगा.




