JioBlackRock Flexi Cap Fund ने किन दिग्गज कंपनियों में लगा रखा है पैसा, जानें कैसा दे रहे हैं रिटर्न
Jio और BlackRock की साझेदारी से लॉन्च हुए JioBlackRock Flexi Cap Fund ने कुछ ही महीनों में निवेशकों का भरोसा जीत लिया है. ताजा पोर्टफोलियो के मुताबिक, फंड का सबसे ज्यादा निवेश HDFC Bank, ICICI Bank, Reliance Industries, Infosys और SBI जैसे दिग्गज शेयरों में है. बैंकिंग और टेक सेक्टर में फंड का एक्सपोजर सबसे मजबूत दिख रहा है.
JioBlackRock Flexi Cap Portfolio: जियो और ब्लैकरॉक की साझेदारी से बना JioBlackRock Flexi Cap Fund कुछ महीनों पहले ही लॉन्च हुआ है, लेकिन इसकी एंट्री ने म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में जबरदस्त हलचल पैदा कर दी थी. एक तरफ निवेशकों को भरोसेमंद और टॉप-क्लास मैनेजमेंट वाला नया फंड हाउस मिल गया, वहीं दूसरी तरफ पुराने फंड हाउसों ने इसे एक बड़े कंपटीटर के रूप में देखा. लॉन्च के तुरंत बाद ही इस फंड ने निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स हासिल किया और अब धीरे-धीरे इसका पोर्टफोलियो स्पष्ट होने लगा है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, फंड मैनेजमेंट टीम ने बेहद सोच-समझकर भारत की कुछ सबसे मजबूत और ब्लू-चिप कंपनियों में निवेश किया है.
किस कंपनी में किया निवेश?
इसका पोर्टफोलियो देखकर साफ पता चलता है कि फंड की रणनीति स्टेबिलिटी प्लस ग्रोथ पर आधारित है. यानी ऐसी कंपनियां जिनका बिजनेस मजबूत हो, मार्केट लीडरशिप हो और कम रिस्क के साथ लगातार रिटर्न देने की कैपेसिटी हो. यहां हम टॉप 5 कंपनियों की बात करने वाले हैं जो खुद में दिग्गज हैं. फंड के पोर्टफोलियो के मुताबिक, बैंकिंग और टेक्नोलॉजी सेक्टर में इसका एक्सपोजर काफी मजबूत है. नीचे देखें किन कंपनियों में फंड ने कितना पैसा लगाया है.
HDFC Bank Ltd.- पोर्टफोलियो में सबसे बड़ी हिस्सेदारी
- सेक्टर: प्राइवेट सेक्टर बैंक
- निवेश मूल्य: 160.36 करोड़ रुपये
- होल्डिंग: 8.87 फीसदी
- क्वांटिटी: 16.24 लाख शेयर
- शेयर का भाव- 1000.50 रुपये (1.08 फीसदी की बढ़त)
- रिटर्न- 1 साल में 9.78 फीसदी और 5 साल में 40.03 फीसदी
HDFC Bank लंबे समय से भारत के सबसे भरोसेमंद और मजबूत प्राइवेट सेक्टर बैंकों में गिना जाता है. फंड ने इसे अपने पोर्टफोलियो में सबसे बड़ी हिस्सेदारी के रूप में चुना है, जो बताता है कि फंड की प्राथमिकता स्थिर और कम-रिस्क वाले कॉर बिजनेस पर है.
ICICI Bank Ltd.- मजबूती से बढ़ता बैंकिंग दिग्गज
- सेक्टर: प्राइवेट सेक्टर बैंक
- निवेश मूल्य: 97.97 करोड़ रुपये
- होल्डिंग: 5.42 फीसदी
- क्वांटिटी: 7.28 लाख शेयर
- शेयर का हाल: 1,3951.50 रुपये (1.35 फीसदी की तेजी)
- रिटर्न: 1 साल में 6.71 फीसदी और 5 साल में 188.63 फीसदी
ICICI Bank पिछले कुछ सालों में ग्रोथ, एसेट क्वालिटी और टेक्नोलॉजी अपग्रेड के मामले में शानदार प्रदर्शन कर रहा है. इसीलिए फंड ने इसे भी टॉप होल्डिंग्स में शामिल किया है.
Reliance Industries Ltd.- हर सेक्टर में लीडर
- सेक्टर: रिफाइनरी और मार्केटिंग
- निवेश मूल्य: 93.52 करोड़ रुपये
- होल्डिंग: 5.17 फीसदी
- क्वांटिटी: 6.29 लाख शेयर
- शेयर का हाल: 1,538.80 रुपये (0.49 फीसदी की गिरावट)
- रिटर्न: 1 साल में 16.84 फीसदी और 5 साल में 56.06 फीसदी
रिलायंस भारत की सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से एक है और इसके कई बिजनेस- टेलिकॉम, रिटेल, पेट्रोकेमिकल लगातार बढ़ रहे हैं. बड़े और स्थिर कॉर्पोरेट्स में एक्सपोजर देने के लिए यह एक परफेक्ट स्टॉक माना जाता है.
Infosys Ltd.- टेक सेक्टर की मजबूत नींव
- सेक्टर: IT/Software Services
- निवेश मूल्य: 74.5 करोड़
- होल्डिंग: 4.12 फीसदी
- क्वांटिटी: 5.03 लाख शेयर
- शेयर का हाल: 1,578.70 रुपये (1.13 फीसदी की तेजी)
- रिटर्न: 1 साल में 16.34 की गिरावट और 5 साल में 37.64 फीसदी की तेजी
फंड टेक्नोलॉजी सेक्टर में भी संतुलित दांव लगा रहा है. Infosys एक ग्लोबल IT लीडर है और इसकी स्टेबल अर्निंग्स, बड़े क्लाइंट बेस और मजबूत कॉर्पोरेट गवर्नेंस इसे किसी भी फंड का पसंदीदा विकल्प बनाती है.
State Bank of India (SBI)- पब्लिक सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक
- सेक्टर: पब्लिक सेक्टर बैंक
- निवेश मूल्य: 61.15 करोड़ रुपये
- होल्डिंग: 3.38 फीसदी
- क्वांटिटी: 6.53 लाख शेयर
- शेयर का हाल: 951.05 रुपये (1.68 फीसदी की गिरावट)
- रिटर्न: 1 साल में 13.49 फीसदी और 5 साल में 281.49 फीसदी
SBI भारत का सबसे बड़ा बैंक है और रिटेल से लेकर कॉरपोरेट लेंडिंग तक इसका दबदबा है. PSU बैंकिंग स्पेस में यह सबसे स्थिर और ग्रोथ-ओरिएंटेड विकल्प है.
और कहां है निवेश?
इन पांच कंपनियों के अलावा जियोब्लैकरॉक फ्लेक्सी कैप फंड ने Larsen & Toubro Ltd, TCS, Bharti Airtel, HCL Tech Ltd, Adani Ports and Special Economic Zone में भी निवेश किया है.
ये भी पढ़ें- Groww ने लॉन्च किया Nifty Metal ETF का NFO, 500 रुपये से कर सकते हैं निवेश; जानें क्या है फंड की खासियत
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.