मुकेश अंबानी के म्यूचुअल फंड में निवेश का मौका, JioBlackRock ला रही NFO, जानें- कौन करेगा मैनेज

JioBlackRock Mutual Fund: जियोब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड अगले हफ्ते पांच नए इंडेक्स फंड NFO लॉन्च करने वाला है, जो 5 से 12 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध होंगे. इनमें निफ्टी मिडकैप 150, नेक्स्ट 50, स्मॉलकैप 250, निफ्टी 50 और 8-13 साल की अवधि वाले सरकारी सिक्योरिटीज इंडेक्स फंड शामिल हैं.

जियोब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड. Image Credit: Money9live

JioBlackRock Mutual Fund: म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में उतरी जियोब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड, अगले हफ्ते पांच इंडेक्स फंड NFO लॉन्च करेगी. इन पांच फंड्स का नया फंड ऑफर (NFO), 5 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 12 अगस्त को बंद होगा. इसके अलावा, ये फंड्स अलॉटमेंट की तारीख के 5 वर्किंग डेज के भीतर लगातार बिक्री और दोबारा खरीद के लिए फिर से ओपन होंगे. इस महीने की शुरुआत में फंड हाउस ने इन पांचों इंडेक्स फंड्स के लिए सेबी से अंतिम मंजूरी मिलने की घोषणा की थी.

पांच इंडेक्स फंड्स

इन पांच फंड्स में से चार इक्विटी-ओरिएंटेड इंडेक्स फंड हैं, जबकि एक डेट- ओरिएंटेड इंडेक्स फंड है.

स्टेबिलिटी से लेकर पोटेंशियल तक

फंड हाउस ने आगामी लॉन्च का संकेत देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, अलग-अलग जरूरतें. अलग-अलग इंडेक्स फंड. लार्ज-कैप स्टेबिलिटी से लेकर स्मॉल-कैप पोटेंशियल तक, और सरकार समर्थित सिक्योरिटीज के साथ पोर्टफोलियो को स्टेबल करने का लक्ष्य. आपके निवेश के तरीके के अनुरूप बनाए गए सभी पांच इंडेक्स फंड देखें. अकाउंट बनाएं और निवेश के लिए तैयार हो जाएं.

डायरेक्ट प्लान

ये स्कीम्स केवल डायरेक्ट प्लान ही प्रोवाइड करेंगी और इसके अलावा सिर्फ ग्रोथ ऑप्शन भी प्रदान करेंगी. सभी पांचों फंड्स में एकमुश्त निवेश के लिए न्यूनतम आवेदन राशि 500 रुपये है और उसके बाद कोई भी राशि हो सकती है. SIP के लिए, सभी फंड्स में न्यूनतम आवेदन राशि 500 रुपये है और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है.

फंड्स को कौन करेगा मैनेज?

जियोब्लैकरॉक निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड, जियोब्लैकरॉक निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड, जियोब्लैकरॉक निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स फंड और जियोब्लैकरॉक निफ्टी 50 इंडेक्स फंड – ये इक्विटी-ओरिएंटेड इंडेक्स फंड तन्वी कचेरिया, आनंद शाह और हरेश मेहता द्वारा मैनेज किए जाएंगे. JioBlackRock Nifty 8-13 वर्षीय G-Sec इंडेक्स फंड का प्रबंधन विक्रांत मेहता, सिद्धार्थ देब और अरुण रामचंद्रन द्वारा किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल इनके बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

यह भी पढ़ें: अपने शेयरों को टुकड़ों में बांटेगी अडानी पावर, इस दिन मिल सकती है मंजूरी