LIC म्यूचुअल फंड में आसान होगा निवेश करना, हर रोज सिर्फ ₹100 से शुरू करें अपनी SIP!

LIC Mutual Fund का मकसद ज्यादा से ज्यादा युवाओं और कामकाजी लोगों को म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए आकर्षित करना है. छोटे शहरों और कस्बों के रिटेल निवेशक म्यूचुअल फंड में हो सकेंगे शामिल.

इस समय बाजार में कई NFOs (न्यू फंड ऑफरिंग्स) उपलब्ध हैं जो अच्छा रिटर्न दे सकते हैं. Image Credit: freepik

म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर है. LIC म्यूचुअल फंड एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) ने हाल ही में कुछ योजनाओं के लिए डेली SIP (सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) की मिनिमम राशि घटाकर ₹100 रुपये कर दिया है.

इसके अलावा मिनिमम मंथली (न्यूनतम राशि प्रति माह) को 200 रुपये कर दिया गया है और तिमाही के लिमिट को 1000 रुपये पर रखा गया है.

इसमें सटेप अप के लिए पहले 100 रुपये और फिर आगे 1 रुपये डाल कर एसआईपी की राशि को बढ़ाया जा सकता है. यह LIC की सारी योजनाओं के लिए लागू है सिवाय LIC MF ELSS Tax Saver और LIC MF Unit-Linked इंश्यॉरेंस प्लान. ये सारे बदलाव 16 अक्टूबर 2024 से लागू होंगे.

“युवाओं और कामकाजी लोगों को निवेश की ओर आकर्षित करना”

LIC म्यूचुअल फंड के एमडी और सीईओ आरके झा ने कहा “हम ₹100 की डेली SIP (सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) शुरू करके बेहद उत्साहित हैं. इसका मकसद ज्यादा से ज्यादा युवाओं और कामकाजी लोगों को म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए आकर्षित करना है. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा 2022-2023 में किए गए पीरियॉडिक लेबर फोर्स सर्वे (PLFS) के अनुसार, देश की कुल जनसंख्या में लगभग 56% लोग कामकाजी हैं. AMFI के अनुसार, सितंबर 2024 तक पैन और PEKRN के आधार पर नए निवेशकों की संख्या 5 करोड़ के पार हो चुकी है. छोटे-छोटे SIP की शुरुआत से छोटे शहरों और कस्बों के रिटेल निवेशक म्यूचुअल फंड में अच्छी तरह से भाग ले सकेंगे.”

LIC म्यूचुअल फंड के ELSS टैक्स सेवर प्लान में अब क्वाटरली एसआईपी के लिए मिनिमम ₹1,000 निवेश करने होंगे, और इसके बाद की 5 इंस्टॉलमेंट ₹500 की हो सकती है. इसमें कम से कम छह इंस्टॉलमेंट का होना जरूरी होगा.

इसके अलावा, स्टेप अप सुविधा के लिए मिनिमम ₹100 देने होंगे और इसके बाद का स्टेप अप के लिए ₹1 देने होंगे. यह बदलाव 16 अक्टूबर से लागू होगा.