
सोना या चांदी? Mirae Asset MF लाया Gold-Silver Passive FOF, दोनों में मिलेगा निवेश का मौका
निवेशकों के सामने अक्सर यह सवाल खड़ा होता है कि उन्हें सोने में निवेश करना चाहिए या चांदी में. दोनों ही मेटल्स को सुरक्षित निवेश का विकल्प माना जाता है, लेकिन किसमें निवेश ज्यादा फायदेमंद होगा, यह तय करना कई बार मुश्किल हो जाता है. इसी कंफ्यूजन को दूर करने के लिए Mirae Asset Mutual Fund एक नया प्रोडक्ट लेकर आया है- Mirae Asset Gold Silver Passive Fund of Fund (FOF). यह स्कीम निवेशकों को सोने और चांदी दोनों में एक साथ निवेश का मौका देती है. यानी निवेशक को अलग-अलग फंड चुनने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि एक ही फंड के जरिए दोनों मेटल्स का फायदा मिल सकेगा. Mirae Asset की रणनीति के मुताबिक, यह फंड ग्लोबल गोल्ड और सिल्वर ETF में निवेश करेगा और संतुलित पोर्टफोलियो तैयार करेगा. Money9 के खास शो ‘वाह क्या NFO’ में मिराए एसेट इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (इंडिया) के हेड – ETF प्रोडक्ट एंड फंड मैनेजर सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने बताया कि यह फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर है जो अपने पोर्टफोलियो में सोना-चांदी जैसी सुरक्षित और लंबे समय तक टिकाऊ एसेट्स को शामिल करना चाहते हैं.
More Videos

Jioblackrock Mutual Funds ने आसान किया निवेश, PAYTM बदल देगा SIP का गेम

पेंशन को मिलेगी म्यूचुअल फंड की पावर, बदलेगा पूरा गेम!

79 साल की आजादी और महिलाओं की आर्थिक उड़ान, HDFC Mutual Fund का ‘बरनी से आजादी’ अभियान
