10 हजार की SIP से बन गए 1.69 करोड़! इस म्यूचुअल फंड ने दिया तगड़ा रिटर्न, क्या अब भी करना चाहिए?
निवेश के जरिये बड़े लक्ष्यों के लिए पूंजी जुटाने के लिहाज से म्यूचुअल फंड बेहद भरोसेमंद जरिया है. म्यूचुअल फंड में SIP से हमें क्षमता के मुताबिक लगातार निवेश का अवसर मिलता है, जो समय के साथ बढ़ता जाता है. आइये जानते हैं कि कैसे क्वांट के मल्टी एसेट म्यूचुअल फंड में 10 हजार की एसआईपी से 1 करोड़ से ज्यादा की पूंजी बनी.
अक्सर आपने सुना होगा कि म्यूचुअल फंड से बड़ी पूंजी बनाई जा सकती है. आज हम आपको एक ऐसे म्युचुअल फंड के बारे में बता रहे हैं, जिसने 10 हजार की एसआईपी को 1.69 करोड़ में बदला है. बात हो रही है क्वांट के मल्टी ऐसेट फंड की जिसे अप्रैल 2001 में लॉन्च किया गया. अगर आपने इस फंड में इसकी लॉन्चिंग के वक्त से ही हर महीने 10 हजार रुपये की एसआईपी की होती, तो आज आपके पास 1.69 करोड़ का मोटा फंड जमा हो गया होता. मोटे तौर पर देखें तो आप क्वांट के इस म्यूचुअल फंड में 23 साल में 28 लाख की पूंजी लगाते, जिस पर 13% सालाना से ज्यादा की दर पर आपको रिटर्न मिलता और आपके पास 1.69 करोड़ की पूंजी जमा हो गई होती.
निवेश से पहले यह काम जरूर करें
अगर आप किसी म्यूचुअल फंड में निवेश की योजना बना रहे हैं, तो सबसे पहले एक तरह के म्यूचुअल फंडों के पिछले कुछ वर्षों के रिटर्न की तुलना जरूर करें. आमतौर पर जब आपको बताया जाता है कि किसी फंड के दिए गए रिटर्न से आप डेढ़ करोड़ या उससे अधिक अमीर हो सकते हैं, तो आपको लगने लगता है कि उसमें तुरंत निवेश कर दें. लेकिन, यह बेहद जरूरी है कि आप तुलनात्मक अध्ययन जरूर करें.
एकमुश्त निवेश पर मिलता 13 गुना रिटर्न
यहां हम आपको क्वांट के मल्टी एसेट फंड के रिटर्न की तुलना करके बता रहे हैं. 17 अप्रैल, 2001 को लॉन्च किया गया यह एक हाइब्रिड म्यूचुअल फंड है. यानी इसमें एकमुश्त और सिस्टमेटिक निवेश के विकल्प हैं. जहां तक एकमुश्त निवेश का सवाल है, इस स्कीम ने 11.72 फीसदी का वार्षिक रिटर्न दिया है. इसका मतलब यह है कि अगर किसी ने इसके लॉन्च होने के समय 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो निवेश राशि 13 गुना बढ़कर 13.25 लाख रुपये हो गई होती.
एआईपी में करते निवेश तो होते मालामाल
एसआईपी असल में म्यूचुअल फंड की सुपरपावर है. इसके जरिये ही हम शानदार रिटर्न ले सकते हैं. निवेश की यह नियमित खुराक असल में आपको बाजार की हलचल के साथ अलग-अलग मूल्य बिंदुओं पर म्युचुअल फंड की ज्यादा यूनिट खरीदने में मदद करती है. इससे आपकों निवेश की कुल रकम की तुलना में मोटा रिटर्न मिलता है. एसआईपी निवेश में असल में औसत लागत का सिद्धांत लागू होता है, जिससे निवेश का औसत मूल्य रिटर्न की तुलना में समय के साथ घटता जाता है.
क्वांट के मल्टी एसेट फंड ने इस तरह दिया रिटर्न
वर्ष | रिटर्न | निवेश पूंजी | फीसदी में रिटर्न |
1 | 1.41 लाख | 1.2 लाख | 34.33 |
3 | 5.31 लाख | 3.6 लाख | 27.05 |
5 | 12.47 लाख | 6 लाख | 29.79 |
7 | 21.49 लाख | 8.4 लाख | 26.42 |
लॉन्च होने से अब तक | 1.69 करोड़ | 28.10 लाख | 13.28 |
हर महीने 10 हजार से ऐसे बनते 1.69 करोड़
अगर आप क्वांट के इस मल्टी एसेट फंड में हर महीने 10 हजार का निवेश करते, तो एक वर्ष का निवेश 1.20 लाख रुपये होता, जो 34.33 फीसदी सालाना के रिटर्न से बढ़कर 1.41 लाख रुपये हो जाता. इसी तरह अगर 10 हजार प्रति माह की एसआईपी 3 साल तक जारी रहती, तो 3.6 लाख रुपये के निवेश के बदले 27.05 फीसदी के रिटर्न के साथ 5.31 लाख रुपय मिलते. इसी क्रम में अगर निवेश 5 साल जारी रहता, तो 6 लाख रुपये निवेश करने के बदले 29.79 फीसदी वार्षिक दर से 12.47 लाख का रिटर्न मिलता. सात वर्ष में यह निवेश की रकम 8.4 लाख होती, जिस पर 26.42 फीसदी का रिटर्न मिला रहा होता और निवेश से 21.49 लाख रुपये मिलते. इसी तरह 23 वर्ष में आपका कुल निवेश 28.10 लाख रुपये होता, जिसके बदले के 13.28 फीसदी वार्षिक रिटर्न साथ कुल 1.69 करोड़ रुपये मिलते.
Disclaimer : यह आर्टिकल केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है. निवेश करने से पहले कृपया सेबी-पंजीकृत निवेश सलाहकार से सलाह जरूर लें.