Mutual funds ने इन 5 शेयरों में 4% तक बढ़ाई हिस्सेदारी, HDFC, IDFC और INOX WIND भी शामिल; चेक करें पूरी लिस्ट
कुछ भारतीय कंपनियों के शेयरों में म्यूचुअल फंड्स ने अपनी हिस्सेदारी को 4 फीसदी तक बढ़ाया. म्यूचुअल फंड्स का हिस्सेदारी बढ़ाना आमतौर पर एक अच्छा संकेत माना जाता है, क्योंकि इससे पता चलता है कि कंपनी का प्रदर्शन मजबूत है या भविष्य में अच्छा हो सकता है. ऐसे में आइए 5 ऐसी कंपनियों के बारे में विस्तार से जानते है, जिनमें म्यूचुअल फंड्स ने अगस्त 2025 में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई.
Mutual funds: अगस्त 2025 में, कुछ भारतीय कंपनियों के शेयरों में म्यूचुअल फंड्स ने अपनी हिस्सेदारी को 4 फीसदी तक बढ़ाया. यह दिखाता है कि बड़े निवेशक इन कंपनियों पर भरोसा कर रहे हैं और उनके भविष्य को लेकर आशावादी हैं. म्यूचुअल फंड्स का हिस्सेदारी बढ़ाना आमतौर पर एक अच्छा संकेत माना जाता है, क्योंकि इससे पता चलता है कि कंपनी का प्रदर्शन मजबूत है या भविष्य में अच्छा हो सकता है. ऐसे में आइए 5 ऐसी कंपनियों के बारे में विस्तार से जानते है, जिनमें म्यूचुअल फंड्स ने अगस्त 2025 में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई.
सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी लिमिटेड (Sirma SGS Technology Limited)
सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी एक ऐसी कंपनी है जो इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाती है. यह कंपनी साल 2004 में शुरू हुई थी और इसका मुख्यालय चेन्नई में है. यह ऑटोमोबाइल, हेल्थकेयर, इंडस्ट्रियल और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों के लिए प्रोडक्ट डिजाइन करती और बनाती है. जून 2025 में म्यूचुअल फंड्स की इस कंपनी में हिस्सेदारी 6.83 फीसदी थी, जो अगस्त 2025 में बढ़कर 10.71 फीसदी हो गई. यानी, उन्होंने अपनी हिस्सेदारी 3.88 फीसदी बढ़ाई. यह बहुत बड़ा बदलाव है और दिखाता है कि म्यूचुअल फंड्स को इस कंपनी पर बहुत भरोसा है.
कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 15,853.27 करोड़ रुपये है. इसके शेयर की कीमत 823.70 रुपये थी, जो पिछले दिन के 835.10 रुपये से 1.37 फीसदी कम थी. सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही है. भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग का बाजार बढ़ रहा है.
HDFC बैंक लिमिटेड (HDFC Bank Limited)
HDFC बैंक भारत का एक बड़ा प्राइवेट बैंक है. इसकी शुरुआत सला 1994 में हुई थी और यह 1995 से काम कर रहा है. यह बैंक शहरों, कस्बों और गांवों में बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज देता है. इसके पास बहुत सारी ब्रांच और एटीएम हैं. जून 2025 में म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 25.61 फीसदी थी, जो अगस्त 2025 में बढ़कर 25.82 फीसदी हो गई. यानी, हिस्सेदारी में 0.21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. यह छोटा बदलाव है, लेकिन इतने बड़े बैंक में थोड़ी-सी बढ़ोतरी भी महत्वपूर्ण होती है.
कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 14,84,585.95 करोड़ रुपये है. इसके शेयर की कीमत 966.90 रुपये थी, जो पिछले दिन के 968.10 रुपये से 0.12 फीसदी कम थी. HDFC बैंक भारत के सबसे भरोसेमंद बैंकों में से एक है. यह ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं देता है और इसका प्रदर्शन हमेशा मजबूत रहा है.
इनॉक्स विंड लिमिटेड (INOX WIND LTD)
इनॉक्स विंड लिमिटेड 2009 में शुरू हुई थी. यह कंपनी विंड एनर्जी से जुड़े उपकरण बनाती है, जैसे कि विंड टरबाइन जनरेटर. यह भारत में पवन ऊर्जा प्रोजेक्ट्स को डेवलप करने, लगाने और मेंटेन करने का काम करती है. इसकी फैक्ट्रियां मुख्य रूप से गुजरात और मध्य प्रदेश में हैं. जून 2025 में म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 6.98 फीसदी थी, जो अगस्त 2025 में बढ़कर 7.59 फीसदी हो गई. यानी, हिस्सेदारी में 0.61 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 25,750.74 करोड़ रुपये है. इसके शेयर की कीमत 149 रुपये थी, जो पिछले दिन के 148.50 रुपये से 0.34 फीसदी ज्यादा थी. भारत में रिन्यूएबल एनर्जी, खासकर पवन ऊर्जा, का महत्व बढ़ रहा है. इनॉक्स विंड इस क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रही है.
जेटेक्ट इंडिया लिमिटेड (JETECT INDIA LTD)
जेटेक्ट इंडिया लिमिटेड की शुरुआत साल 1984 में हुई थी. पहले इसका नाम सोना कोयो स्टीयरिंग सिस्टम्स था, लेकिन साल 2018 में इसे जेटेक्ट इंडिया नाम दिया गया. यह कंपनी ऑटोमोबाइल के लिए स्टीयरिंग सिस्टम, ड्राइवलाइन पार्ट्स, बेयरिंग्स और मशीन टूल्स बनाती है. यह जापान की जेटेक्ट कॉर्पोरेशन की सब्सिडियरी है.
जून 2025 में म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 10.68 फीसदी थी. यह अगस्त 2025 में बढ़कर 11.24 फीसदी हो गई. यानी, हिस्सेदारी में 0.56 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 4,628.37 करोड़ रुपये है. इसके शेयर की कीमत 166.90 रुपये थी, जो पिछले दिन के 165.40 रुपये से 0.91 फीसदी ज्यादा थीय. ऑटोमोबाइल सेक्टर में भारत का बाजार तेजी से बढ़ रहा है.
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड (IDFC First Bank Limited)
IDFC फर्स्ट बैंक की शुरुआत साल 2018 में हुई थी. यह बैंक पहले इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस पर ध्यान देता था, लेकिन अब यह रिटेल बैंकिंग और अन्य फाइनेंशियल सर्विसेज देता है. जून 2025 में म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 11.27 फीसदी थी, जो अगस्त 2025 में बढ़कर 11.63 फीसदी हो गई. यानी, हिस्सेदारी में 0.36 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 52,857.37 करोड़ रुपये है. इसके शेयर की कीमत 72.03 रुपये थी, जो पिछले दिन के 72.42 रुपये से 0.54 फीसदी कम थी. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक रिटेल बैंकिंग में तेजी से बढ़ रहा है. यह ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं देता है और इसका नेटवर्क पूरे भारत में फैला हुआ है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.