भारत में आएगी अमेरिकी 401k जैसी रिटायरमेंट स्कीम, AMFI ने दिया MF-VRA का प्रस्ताव; जानें कैसे करेगी काम

AMFI ने म्यूचुअल फंड वॉलंटरी रिटायरमेंट अकाउंट (MF-VRA) स्कीम का प्रस्ताव रखा है जो अमेरिकी 401k प्लान की तरह होगी. यह स्कीम कर्मचारियों और नियोक्ताओं को स्वैच्छिक योगदान की सुविधा देगी और इसे म्यूचुअल फंड कंपनियां मैनेज करेंगी. इसमें टैक्स छूट, पोर्टेबिलिटी और फ्लेक्सिबिलिटी जैसे फीचर होंगे.

AMFI ने MF-VRA स्कीम का प्रस्ताव रखा है. Image Credit: Getty image

Mutual Fund Voluntary Retirement Account: भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री संगठन (AMFI) ने रिटायरमेंट सेविंग्स को बढ़ावा देने के लिए म्यूचुअल फंड वॉलंटरी रिटायरमेंट अकाउंट (MF-VRA) स्कीम का प्रस्ताव रखा है . यह योजना अमेरिका की 401k प्लान की तरह होगी जिसमें कर्मचारी और नियोक्ता दोनों योगदान कर सकते हैं. इस स्कीम का मकसद लोगों को सुरक्षित वित्तीय भविष्य देना, बचत की आदत को मजबूत करना और म्यूचुअल फंड्स के जरिए लॉन्ग टर्म निवेश को बढ़ावा देना है.

क्या है MF-VRA स्कीम

MF-VRA स्कीम स्वैच्छिक और नियोक्ता से जुड़ी रिटायरमेंट योजना होगी जिसे म्यूचुअल फंड कंपनियां मैनेज करेंगी. इसमें भागीदारी पूरी तरह से स्वैच्छिक होगी और टैक्स छूट, पोर्टेबिलिटी और फ्लेक्सिबिलिटी जैसे फीचर शामिल होंगे. यह योजना भारतीय निवेशकों को व्यवस्थित और लंबी अवधि के निवेश का अवसर देगी.

मजबूत होगा पेंशन कवरेज और सेविंग्स

AMFI और क्रिसिल इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के अनुसार यह योजना देश में पेंशन कवरेज को बढ़ाएगी और सोशल सिक्योरिटी पर बोझ कम करेगी. स्कीम के जरिए डोमेस्टिक सेविंग को वित्तीय बाजारों में लगाया जाएगा जिससे अर्थव्यवस्था को स्थिरता और गहराई मिलेगी. साथ ही म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का आकार और क्षमता भी बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें- स्मॉल-कैप vs मिड-कैप vs लार्ज-कैप: 10 साल में किस कैटेगरी के फंड ने दिया सबसे अधिक रिटर्न, कौन बना मार्केट हीरो?

रिटायरमेंट लाइफसायकल फंड्स का प्रस्ताव

AMFI ने म्यूचुअल फंड कंपनियों से रिटायरमेंट लाइफसायकल फंड्स बनाने का आग्रह किया है. ये फंड्स निवेशक की उम्र और रिस्क प्रोफाइल के आधार पर निवेश का आवंटन बदलेंगे. इस योजना को सफल बनाने के लिए सेबी, वित्त मंत्रालय, सीबीडीटी और श्रम मंत्रालय जैसे संस्थानों को मिलकर काम करना होगा. कर लाभ, आसान ऑनबोर्डिंग और गोल ट्रैकिंग टूल्स जैसी सुविधाएं जरूरी होंगी. इससे भारत में मजबूत पेंशन सिस्टम विकसित होगा और निवेशकों को लंबी अवधि में सुरक्षित भविष्य मिलेगा.

Latest Stories

SIP से दौलत बनाने का दमदार जरिया बने ये 4 मिडकैप फंड, कंपनियों में निवेश से इन्वेस्टर हुए मालामाल; तगड़ा है रिटर्न

जियो पेमेंट्स बैंक ला रहा नया प्रोडक्ट, खाते में पड़ा पैसा करेगा ऑटोमैटिक कमाई

स्मॉल-कैप vs मिड-कैप vs लार्ज-कैप: 10 साल में किस कैटेगरी के फंड ने दिया सबसे अधिक रिटर्न, कौन बना मार्केट हीरो?

SWP साबित होगा निवेशकों के लिए नया गेम-चेंजर, SIP और बीमा बोनस से भी है बेहतर; एक्सपर्ट ने बता दी वजह

Aggressive Hybrid Fund: रिटायरमेंट तक मिलेगा स्टेबल रिटर्न और टैक्स बेनिफिट्स, एक्सपर्ट से जानें इसके छिपे फायदे

महिलाओं पर SEBI मेहरबान! पहली बार म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर इंसेंटिव देने की तैयारी; जानें क्या है प्लान