JioBlackRock Sector Rotation Fund से लेकर Mirae Asset MF तक, निवेशकों के लिए खुले 6 नए म्यूचुअल फंड NFO
म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए 27 से 30 जनवरी का हफ्ता बेहद अहम है, क्योंकि इस दौरान इंफ्रास्ट्रक्चर, हेल्थकेयर, बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, सेक्टर रोटेशन और बैलेंस्ड एडवांटेज थीम पर आधारित 6 नए NFO सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हैं, जो पोर्टफोलियो डायवर्सिफिकेशन का मौका दे रहे हैं. जानें कब तक है सब्सक्राइब करने का मौका और न्यूनतम निवेश राशि.
Mutual Fund NFO Open This Week: म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए यह हफ्ता (यानी 27 जनवरी से शुरू होकर 30 जनवरी) काफी अहम रहने वाला है, क्योंकि इस सप्ताह कुल 6 नए न्यू फंड ऑफर (NFO) सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हैं. अलग-अलग थीम और सेक्टर पर आधारित ये स्कीमें निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन का नया मौका दे रही हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर, हेल्थकेयर, बैंकिंग-फाइनेंशियल सर्विसेज, सेक्टर रोटेशन और बैलेंस्ड एडवांटेज जैसे सेगमेंट में फंड हाउसेज अपनी रेंज को मजबूत करने में जुटी हैं. यहां इन सभी नए फंड्स की डिटेल ब्रेक-अप दी जा रही है, ताकि निवेशक अपने रिस्क प्रोफाइल और निवेश लक्ष्य के हिसाब से बेहतर फैसला ले सकें.
Mirae Asset Mutual Fund के 2 नए ETF
Mirae Asset Mutual Fund इस हफ्ते दो नए एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) लेकर आया है.
- Mirae Asset Nifty India Infrastructure & Logistics ETF
- Mirae Asset Nifty 500 Healthcare ETF
इन दोनों स्कीम्स का फोकस अलग-अलग सेक्टर्स पर है. जहां पहला ETF इंफ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक्स जैसे ग्रोथ-ड्रिवन सेक्टर को ट्रैक करता है, वहीं दूसरा हेल्थकेयर सेक्टर के बड़े और मिड-कैप शेयरों पर आधारित है. Infrastructure & Logistics ETF का सब्सक्रिप्शन 9 फरवरी, जबकि Healthcare ETF का 6 फरवरी को बंद होगा. दोनों स्कीम्स में न्यूनतम निवेश राशि 5,000 रुपये रखी गई है.
बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर के 2 फंड
फाइनेंशियल सेक्टर पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए भी इस हफ्ते दो नए विकल्प खुले हैं.
- Edelweiss Financial Services Fund
- Motilal Oswal Financial Services Fund
ये दोनों स्कीमें बैंकिंग, NBFC, इंश्योरेंस और अन्य फाइनेंशियल कंपनियों में निवेश करेंगी. Edelweiss Financial Services Fund में न्यूनतम निवेश 100 रुपये, जबकि Motilal Oswal Financial Services Fund में 500 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है. दोनों ही फंड्स का NFO 10 फरवरी को बंद होगा.
JioBlackRock Sector Rotation Fund
JioBlackRock Mutual Fund की ओर से पेश किया गया Sector Rotation Fund इस हफ्ते का एक खास आकर्षण है. यह फंड अलग-अलग आर्थिक चक्रों के हिसाब से सेक्टर बदलते हुए निवेश करने की रणनीति अपनाएगा. यानी बाजार के ट्रेंड और सेक्टर आउटलुक के अनुसार पोर्टफोलियो को समय-समय पर री-एलोकेट किया जाएगा. इस फंड का सब्सक्रिप्शन 9 फरवरी तक खुला रहेगा और इसमें न्यूनतम निवेश राशि 500 रुपये रखी गई है.
The Wealth Company Balanced Advantage Fund
जो निवेशक इक्विटी और डेट दोनों का संतुलन चाहते हैं, उनके लिए The Wealth Company Balanced Advantage Fund एक नया विकल्प लेकर आया है. यह फंड बाजार के वैल्यूएशन के आधार पर इक्विटी और डेट के बीच एलोकेशन बदलता रहेगा. इस स्कीम का NFO 10 फरवरी को बंद होगा और इसमें न्यूनतम निवेश 5,000 रुपये से किया जा सकता है.
निवेश से पहले क्या ध्यान रखें?
इन सभी नए NFOs में निवेश करने से पहले यह समझना जरूरी है कि हर फंड की रणनीति, रिस्क प्रोफाइल और निवेश उद्देश्य अलग-अलग है. निवेशकों को केवल ट्रेंड या भीड़ देखकर निवेश करने के बजाय अपनी रिस्क कैपेसिटी, निवेश अवधि और वित्तीय लक्ष्य के अनुसार फंड चुनना चाहिए. कुल मिलाकर, यह हफ्ता म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए कई नए अवसर लेकर आया है. सही समझ और योजना के साथ चुना गया फंड लंबे समय में पोर्टफोलियो को मजबूती दे सकता है.
यह भी पढ़ें- Edelweiss MF ने लॉन्च की एक नई स्कीम, 10 फरवरी तक खुला रहेगा NFO, सिर्फ ₹100 से शुरु कर सकते हैं निवेश
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.