NFO Alert : कोटक ने लॉन्च किया निफ्टी मिडकैप 150 मोमेंटम 50 म्यूचुअल फंड, जानें क्यों है फायदे का सौदा!

एनएफओ के लिए 19 सितंबर से 3 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है. कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड की यह एक ओपन एंडेड स्कीम है. इसमें निफ्टी मिडकैप 150 की शीर्ष 50 कंपनियों में पैसा इन्वेस्ट किया जाएगा.

म्यूचुअल फंड का अधिकतम फायदा लेने के लिए यह जरूरी है कि लगातार और लंबे समय तक निवेश जारी रखें. Image Credit: Nora Carol Photography/Moment/Getty Images

कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (KMAMC ) ने निफ्टी मिडकैप 150 मोमेंटम 50 इंडेक्स नाम से एक म्यूचुअल फंड लॉन्च किया है. ओपन-एंडेड स्कीम के तौर पर पेश किए गए इस फंड से जुटाई गई रकम को निफ्टी मिडकैप 150 में शामिल शीर्ष 50 इंडेक्‍स में इन्वेस्ट किया जाएगा. आम लोगों इसमें 19 सितंबर से 3 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स की टॉप 50 कंपनियों को उनके मोमेंटम स्कोर के आधार पर सेलेक्‍ट किया गया है. यह फंड उन शेयरों पर फोकस करता है, जिन्होंने पिछले 6 से 12 महीनों के दौरान मजबूत पॉजिटिव प्राइस ट्रेंड दिखाया है. यह एक हाई ग्रोथ फंड होगा, जो निवेशकों को सिस्‍टमैटिक निवेश का मौका देगा.

कोटक महिंद्रा एएमसी के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश शाह ने कहा कि इस फंड के जरिये निवेशक संभावित हाई-ग्रोथ वाले मिडकैप सेगमेंट को टारगेट कर पाएंगे. इसके साथ ही शाह ने कहा कि इस फंड का लॉन्च कंपनी की तरफ से सभी तरह के निवेशकों के लिए उनकी जरूरतों के मुताबिक फंड पेश करने की प्रतिबद्धताओं के अनुरूप है. कंपनी निवेशकों को उनकी रिस्क लेने और निवेश के क्षमता के आधार पर अलग-अलग कैटेगरी के फंड पेश करती है. यह फंड निवेशकों को मोमेंटम स्‍ट्रैटेजी के साथ चुनी गई मिडकैप कंपनियों में निवेश करने का अवसर देता है.

कोटक महिंद्रा एएमसी के एग्‍जीक्‍यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और फंड मैनेजर देवेंद्र सिंघल कहते हैं कि मिडकैप में मोमेंटम आधारित यह फंड निवेशकों को लगातार मॉनिटरिंग और निवेश को एडजस्ट करने की परेशानी के बिना संभावित हाई ग्रोथ वाली कंपनियों में निवेश करने का अवसर देता है. निफ्टी मिडकैप 150 मोमेंटम 50 इंडेक्स ने ऐतिहासिक रूप से अन्य मिडकैप इंडेक्‍स से बेहतर रिटर्न दिया है. मोमेंटम वाले शेयरों पर फोकस करके, यह फंड निवेशकों को प्रत्यक्ष और परोक्ष दोनों तरीके से प्राइस ट्रेंड का फायदा उठाने का अवसर देता है.

किनके लिए यह बेहतर विकल्प

देवेंद्र सिंघल कहते हैं कि यह फंड उन निवेशकों के लिए अच्छा अवसर है, जो हाई ग्रोथ वाले एक सिस्‍टमैटिक, रूल बेस्ड अप्रोच पर बनाए रखते हुए मिडकैप सेगमेंट की वृद्धि का लाभ लेने के लिए कुछ जोखिम उठाने को तैयार हैं. इसमें निवेशक न्यूनतम 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. अधिकतम राशि की इसमें कोई सीमा नहीं है.

डिस्क्लेमर : किसी भी फंड का पिछला प्रदर्शन भविष्य में कायम रहे यह जरूरी नहीं है. कोटक निफ्टी मिडकैप 150 मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड के बारे में अधिक जानकारी के लिए इसकी वेबसाइट https://www.kotakmf.com. पर जाएं. इसके अलावा इंडेक्‍स मेथॉडोलॉजी के बारे में विस्तार से जानने के लिए www.niftyindices.com पर जाएं. निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें.