बजाज ब्रोकिंग ने बताया- मई में कहां जाएगा निफ्टी, Zomato और KEI Industries शेयर दे सकते हैं अच्छा रिटर्न!

बजाज ब्रोकिंग रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, Nifty और Bank Nifty में हल्की मुनाफावसूली के बाद भी रुझान पॉजिटिव बना हुआ है. ऐसे माहौल में कुछ चुनिंदा स्टॉक्स अगले 3 महीनों में बेहतर रिटर्न दे सकते हैं. आइए रिपोर्ट को देखते हैं.

मार्केट आउटलुक और स्टॉक रिकमेंडेशन. Image Credit: Canva

Bajaj Broking Research Market Outlook: पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में हल्की बढ़त तो देखने को मिली, लेकिन निवेशक अलर्ट मोड पर थे. इसका मुख्य कारण था दुनिया में चल रहे जियो पॉलिटिकल टेंशन. अमेरिका के ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने कहा कि अमेरिका के कई बड़े ट्रेड पार्टनर ने टैरिफ से बचने के लिए बहुत अच्छे प्रस्ताव दिए हैं साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत उन पहले देशों में से एक हो सकता है. बजाज ब्रोकिंग रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, Nifty और Bank Nifty में हल्की मुनाफावसूली के बावजूद भी रुझान पॉजिटिव बना हुआ है, ऐसे माहौल में कुछ चुनिंदा स्टॉक्स अगले 3 महीनों में बेहतर रिटर्न दे सकते हैं.

निफ्टी और बैंक निफ्टी का हाल

Nifty 50 ने हाल के दिनों में मजबूती दिखाई है, लेकिन फिलहाल यह 23,800 से 24,550 के दायरे में कंसॉलिडेशन कर रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, यह कंसॉलिडेशन बाजार को पिछले तेज उछाल के बाद स्थिर करने में मदद करेगा और निवेशकों के लिए क्वालिटी स्टॉक्स खरीदारी का मौका बनेगा. दिसंबर 2024 का हाई – 24,850 आने वाले हफ्तों में अगला बड़ा टारगेट हो सकता है. Bank Nifty में भी हाल ही में 11 फीसदी की जोरदार तेजी देखने को मिली, जिसके बाद यह 54,000 से 56,000 के बीच स्थिर हो गया है. यदि यह 56,098 के ऊपर टिकता है तो यह इंडेक्स 56,800 तक पहुंच सकता है.

ये दो शेयर रहेंगे फोकस में

Zomato (Eternal)

  • खरीदने का सुझाव: 228-233 रुपये की रेंज में
  • टारगेट प्राइस: 255 रुपये प्रति शेयर
  • स्टॉप लॉस: 216 रुपये
  • संभावित रिटर्न: 11 फीसदी
  • समय अवधि: 3 महीने

इसे भी पढ़ें- अच्‍छे तिमाही नतीजों के बाद भी ब्रोकरेज ने घटाया इस स्‍टॉक का टारगेट प्राइस, 5 साल में दिया 2,100% रिटर्न

KEI Industries

  • खरीदने का सुझाव: 3000-3070 रुपये की रेंज में
  • टारगेट प्राइस: 3,350 रुपये
  • स्टॉप लॉस: 2870 रुपये
  • संभावित रिटर्न: 10 फीसदी
  • समय अवधि: 3 महीने

डिस्क्लेमर: यह सलाह बजाज ब्रोकिंग की है . Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.