यूपी में घर बनाने वालों को झटका, बढ़ाया गया सर्किल रेट, सातवें आसमान पर पहुंचे जमीन के भाव
यूपी की राजधानी में घर लेना अब महंगा हो गया है, दरअसल आवास विकास परिषद ने अपनी आवासीय योजनाओं के लिए सर्किल रेट बढ़ा दिए हैं, हालांकि फ्लैटों के रेट में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है, तो कितने बढ़ाए गए दाम जानें पूरी डिटेल.

Circle Rate Hiked: जनता पहले से ही महंगाई की मार झेल रही है, वहीं अब यूपी में घर बनाना और महंगा पडेगा. दरअसल आवास विकास परिषद ने लखनऊ में अपनी आवासीय योजनाओं के लिए सर्किल रेट बढ़ा दिए हैं. जमीन के रेट में तीन हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर तक का इजाफा किया है. हालांकि वहां फ्लैटों की मांग कम होने की वजह से इसके रेट नहीं बढ़ाए गए हैं. जमीन की बढ़ी नई दरों को एक अप्रैल से लागू कर दिया गया है. इस सिलसिले में आदेश भी जारी किया गया है.
वैसे तो आवास विकास परिषद की राजधानी में दर्जन भर योजनाएं हैं, मगर इस समय सिर्फ तीन योजनाएं ही हैं, जहां पर अभी जमीन उपलब्ध है. इसमें सुल्तानपुर रोड स्थित अवध विहार योजना, रायबरेली रोड स्थित वृंदावन योजना और हरदोई रोड स्थित आम्रपाली योजना शामिल हैं. इनके अलावा जो पुरानी योजनाएं है वहां पर अब परिषद के पास कोई जमीन नहीं है. जिन तीन योजनाओं में जमीनों के रेट बढ़ने से सबसे ज्यादा असर होगा, उनमें सबसे ज्यादा 3000 रुपये प्रति वर्ग मीटर की बढ़ोतरी वृंदावन योजना-चार में की गई है.
अवध बिहार का नही बढ़ाया दाम
शहीद पथ से लगी अवध विहार योजना में इस बार रेट नहीं बढ़ाए गए हैं. बीते साल यहां एक हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर की बढ़ोतरी की गई थी. वहीं, कम आय वर्ग वाली कई योजनाओं में भी परिषद ने जमीन का रेट नहीं बढ़ाए हैं. आवास विकास परिषद के वित्त अधिकारी एसपी पांडेय ने नए रेट लागू होने की जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: रेमंड के ये दो बिजनेस होंगे अलग, डीमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट तय, निवेशकों को मिलेगा 1 पर 1 शेयर फ्री
प्रति वर्ग मीटर कितने बढ़े दाम?
वृंदावन योजना संख्या चार में सर्किल रेट 37000 बढ़ाकर 40000, विकास नगर / विकास नगर विस्तार 49000 से बढ़कर 52000, रोखूपरा 49000 से बढकर 52000, डायमंड डेयरी 69000 से बढ़ाकर 70000, पार्क रोड में 69000 से बढ़कर 72000, आम्रपाली 27000 से बढ़ाकर 30000, दीनदयाल पुरम तकरोही रोड 16000 से बढ़ाकर 17000 कैटिल कॉलोनी, तकरोही रोड 18000 से बढ़ाकर 19000 और गोकुल ग्राम योजना जी प्लस थ्री फ्लैट्स के लिए 15000 से बढ़कर 16000 कर दिया गया है.
Latest Stories

वेलनेस सिटी के लिए LDA ने जमीन जुटाने की प्रक्रिया शुरू की, लैंड पूलिंग के जरिये हुआ पहला एग्रीमेंट

दिल्ली-गुरुग्राम रूट पर जाम से मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया सॉलिड प्लान, तैयार होगा एलिवेटेड कॉरिडोर

Cabinet Decision: 166 किमी का हाई-स्पीड शिलांग-सिलचर हाईवे मंजूर, 22,864 करोड़ रुपये होंगे खर्च
