मिरै एसेट म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया Nifty50 Equal Weight ETF का NFO, 5000 से कर सकते हैं निवेश

मिरै एसेट म्युचुअल फंड (Mirae Asset Mutual Fund) ने एक नया निवेश विकल्प लॉन्च किया है – Mirae Asset Nifty50 Equal Weight ETF. यह एक ओपन-एंडेड स्कीम है. मिरै एसेट के ETF प्रोडक्ट हेड सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने कहा कि यह ETF उन निवेशकों के लिए एक स्मार्ट विकल्प हो सकता है जो लार्ज-कैप सेगमेंट में समान वेटेज के साथ डायवर्सिफाइड एक्सपोजर चाहते हैं.

Mirae Asset Nifty50 Equal Weight ETF. Image Credit: Canva

Mirae Asset Nifty50 Equal Weight ETF: मिरै एसेट इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (इंडिया) ने Mirae Asset Nifty50 Equal Weight ETF लांच किया. यह एक ओपन-एंडेड स्कीम है. इसका मकसद है Nifty50 Equal Weight Total Return Index को ट्रैक या दोहराना. इस ETF के जरिए निवेशक देश की टॉप 50 कंपनियों में बराबर हिस्सेदारी के साथ निवेश कर सकते हैं. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

ETF की मुख्य बातें

Nifty50 Equal Weight Index में शामिल हर स्टॉक को लगभग 2 फीसदी का वेटेज दिया जाता है. इसका मतलब हुआ कि इंडेक्स में किसी एक या कुछ चुनिंदा कंपनियों का ज्यादा दबदबा नहीं होता. इससे निवेश में किसी एक कंपनी पर निर्भरता नहीं रहती और पोर्टफोलियो ज्यादा स्टेबल रहती है.

यह रणनीति मार्केट रैली के समय बेहतर प्रदर्शन कर सकती है. अगर बाजार में केवल चुनिंदा लार्ज-कैप कंपनियां बढ़त बना रही हों तो यह ETF थोड़ा पीछे रह सकता है. यह निवेशकों को ब्रॉड-बेस्ड ग्रोथ का फायदा लेने का मौका देता है.

इसे भी पढ़ें- इन 3 टैक्स सेवर म्यूचुअल फंड्स ने दिया बंपर रिटर्न, टैक्स बचाने के साथ निवेशकों ने कमाया मुनाफा

NFO की जानकारी

फंड मैनेजमेंट टीम

इस ETF को एकता गाला और अक्षय उदेशी के जरिए मैनेज किया जाएगा. मिरै एसेट के ETF प्रोडक्ट हेड सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने कहा कि यह ETF उन इंवेस्टर के लिए एक स्मार्ट ऑप्शन हो सकता है जो लार्ज-कैप सेगमेंट में समान वेटेज के साथ डायवर्सिफाइड एक्सपोजर चाहते हैं.

किसके लिए है ये ETF?

यदि आप लार्ज-कैप कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं, लेकिन चाहते हैं कि हर कंपनी में आपका निवेश एक जैसा हो और किसी एक स्टॉक के खराब प्रदर्शन से आपके पोर्टफोलियो पर ज्यादा असर न पड़े तो यह ETF आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन सकता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स और म्‍यूचुअल फंडों की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.