एकमुश्त पैसा करना है निवेश तो SIP नहीं SIF में बेहतरीन ऑप्शन, हाई रिस्क के साथ मिल सकता है हाई रिटर्न

SEBI का स्पेशलाइज्ड इंवेस्टमेंट फंड (SIF) एक नया निवेश विकल्प है, जो म्यूचुअल फंड्स और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज के बीच बैलेंस करता है. इसमें न्यूनतम 10 लाख रुपये निवेश करना होता है और कई रणनीतियों में निवेश किया जा सकता है.

SIF में निवेश का ऑप्शन, क्या है फायदे-नुकसान Image Credit: Money9live/Canva

Specialized Investment Fund (SIF): स्पेशलाइज्ड इंवेस्टमेंट फंड यानी SIF निवेश करने का एक नया तरीका है जिसे SEBI खुद रेगुलेट करता है. यह उन निवेशकों के लिए बनाया गया है जो म्यूचुअल फंड्स और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (PMS) के बीच का कोई ऑप्शन चाहते हैं. SIFs निवेशकों को कई तरह की निवेश स्ट्रेटेजी अपनाने का मौका देती है, जैसे कि लॉन्ग-शॉर्ट इक्विटी, डेरिवेटिव्स, प्राइवेट इक्विटी, और रियल एस्टेट में निवेश. चलिए डिटेल में समझते हैं.

SIFs की खासियतें

कौन कर सकता है निवेश?

यह भी पढ़ें: मिरै एसेट म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया Nifty50 Equal Weight ETF का NFO, 5000 से कर सकते हैं निवेश

इन बातों का ध्यान रखें निवेशकों

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स और म्‍यूचुअल फंडों की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.