Parag Parikh Flexi Cap Fund ने पिछले महीने की किन लार्ज कैप शेयरों की खरीदारी, किससे किया एग्जिट

Parag Parikh Flexi Cap Fund ने नवंबर में ITC, Power Grid, Infosys और ICICI Bank जैसे 12 स्टॉक्स में हिस्सेदारी बढ़ाई, जबकि Indus Towers और TCS को नए स्टॉक के रूप में जोड़ा. फंड ने किसी भी स्टॉक से एग्जिट नहीं किया है और कैश होल्डिंग घटाकर 24.04% कर दी है. फंड ने लंबी अवधि की निवेश रणनीति बरकरार रखी है.

Parag Parikh Flexi Cap Fund Image Credit: amc.ppfas

एसेट मैनेजमेंट के लिहाज से देश के सबसे बड़े एक्टिव फ्लेक्सी कैप फंड Parag Parikh Flexi Cap Fund ने नवंबर महीने में कई प्रमुख लार्ज कैप शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. फंड ने ITC, Power Grid, Infosys और ICICI Bank जैसे दिग्गज लार्ज कैप शेयरों में बड़े पैमाने पर खरीदारी की है जबकि दो नए स्टॉक्स को पहली बार पोर्टफोलियो में शामिल किया है. वहीं, कुछ शेयरों में छोटी कटौती भी की है. नवंबर 2025 में फंड का AUM बढ़कर 1.29 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है. फंड मैनेजमेंट टीम का कहना है कि उनका फोकस मैक्रोइकोनॉमिक शोर से प्रभावित नहीं होता, बल्कि- कंपनी की क्वालिटी, सेक्टर की मजबूती, मैनेजमेंट की क्षमता, वैल्यूएशन पर आधारित होता है.

किन लार्ज कैप शेयरों में बढ़ाई हिस्सेदारी

फंड ने नवंबर में ITC के 59.66 लाख शेयर खरीदे जिससे उसकी होल्डिंग 13.87 करोड़ से बढ़कर 14.47 करोड़ शेयर हो गई. वहीं, फंड ने सबसे बड़ी खरीद Power Grid Corporation में की जहां करीब 2.23 करोड़ शेयर पोर्टफोलियो में जोड़े गए. इसके अलावा Parag Parikh Flexi Cap Fund ने Infosys (83.15 लाख), ICICI Bank (20.13 लाख), HCL Tech, Dr Reddy’s, Kotak Bank, Maruti Suzuki और Zydus Lifesciences में भी हिस्सेदारी बढ़ाई है.

2 नए शेयर में एंट्री

नवंबर में फंड में शामिल दो नए स्टॉक्स हैं.

कुछ शेयरों में कटौती

फंड ने कुछ स्टॉक्स में कटौती की है. ये कटौती भी बेहद मामूली स्तर पर की गई है. इस अवधि में फंड ने किसी भी स्टॉक से पूरी तरह बाहर निकलने का फैसला नहीं किया है. अक्टूबर में फंड की कैश, डेट और आर्बिट्राज पॉज़िशन 25.31% थी, जो नवंबर में घटकर 24.04% रह गई। फंड हाउस का कहना है कि वह आकर्षक अवसर दिखने पर निवेश बढ़ाने को तैयार है.

15 स्टॉक्स में कोई बदलाव नहीं

फंड ने 15 कंपनियों के शेयरों में अपनी हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं किया है जिनमें Axis Bank, Bajaj Holdings, Coal India, Indian Energy Exchange, MCX, Mahindra & Mahindra और Bharti Airtel शामिल हैं.

रूटीन रीबैलेंसिंग

Value Research के मुताबिक, विश्लेषण से साफ है कि PPFAS फंड ने अपनी निवेश रणनीति में कोई बदलाव नहीं किया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.