8th Pay Commission Salary Hike: क्या दूर हो गया सैलरी, पेंशन का सबसे बड़ा कनफ्यूजन?

7वें वेतन आयोग का कार्यकाल 31 दिसंबर को पूरा होने के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या 8वां वेतन आयोग अपने आप लागू हो गया है. आम धारणा यह बनती है कि जैसे ही एक वेतन आयोग खत्म होता है, अगला तुरंत लागू हो जाता है. लेकिन पिछले वेतन आयोगों के अनुभव कुछ और ही कहानी बताते हैं. असल में 8वें वेतन आयोग को लेकर अभी तक Government of India की ओर से औपचारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है. आमतौर पर नया वेतन आयोग पहले गठित होता है, फिर अपनी सिफारिशें तैयार करता है और उसके बाद सरकार से मंजूरी मिलती है. इस पूरी प्रक्रिया में समय लगता है.

हालांकि राहत की बात यह है कि जब भी वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होती हैं, तो कई बार उन्हें पिछली तारीख से लागू किया जाता है. इससे कर्मचारियों और पेंशनर्स को एरियर का फायदा मिलता है. फिलहाल सैलरी और पेंशन में तुरंत बदलाव मान लेना सही नहीं होगा, लेकिन भविष्य में बढ़ोतरी की उम्मीद बनी हुई है.