Aadhaar Update 2025: अब बिना केंद्र जाए मिनटों में होगा आधार अपडेट, जानें क्या-क्या बदलेगा ऑनलाइन
Aadhaar Update 2025 को लेकर सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है. UIDAI अब आधार अपडेट को पूरी तरह डिजिटल बनाने की दिशा में काम कर रहा है. आधार की नई आधिकारिक ऐप के जरिए अब कई महत्वपूर्ण जानकारियां घर बैठे ही अपडेट की जा सकेंगी. अब तक प्रिंट में छोटी-सी गलती भी पासपोर्ट, एडमिशन, बैंकिंग या सरकारी योजनाओं में बड़ी अड़चन बन जाती थी, जिसके लिए लोगों को आधार केंद्र के चक्कर काटने पड़ते थे. लेकिन नई प्रणाली इस झंझट को काफी हद तक खत्म करेगी. UIDAI के नए नियमों के तहत एड्रेस, मोबाइल नंबर, ईमेल, फोटो और कुछ बायोमीट्रिक अपडेट ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए किए जा सकेंगे. ऐप में ई-KYC, फेस ऑथेंटिकेशन और डॉक्यूमेंट अपलोड जैसे फीचर दिए जा रहे हैं, जिनसे प्रक्रिया ज्यादा सुरक्षित और आसान बन रही है. हालांकि नाम, जन्मतिथि में बड़े बदलाव, जेंडर अपडेट और बड़े बायोमीट्रिक सुधार अब भी केंद्र पर जाकर ही किए जा सकेंगे. सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले महीनों में आधार अपडेट प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल और झंझट-मुक्त बने, जिससे यूजर्स को सुविधा के साथ समय और पैसा दोनों की बचत हो सके.
More Videos
सहारा रिफंड 2025: निवेशकों के लिए बड़ी राहत, सरकार ने रिफंड प्रक्रिया की आसान
Black Friday Sale 2025: Amazon Flipkart Myntra Nykaa Croma की सबसे बड़ी Deals शुरू
2025 के सबसे तगड़े 5 Mutual Funds! बना दिया करोड़पति | सबसे ज्यादा Return देने वाले Funds




