Assured Pension in NPS : सरकार ने कर ली तैयारी, अब म‍िलेगी पक्‍की पेंशन?

सरकार NPS यानी National Pension System में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है ताकि रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली पेंशन अनुमान नहीं बल्कि काफी हद तक तय हो सके. अभी तक NPS, UPS और OPS को लेकर लगातार बहस और खबरें सामने आती रहती हैं और सबसे बड़ा सवाल यही रहता है कि रिटायरमेंट के बाद हर महीने कितनी पेंशन मिलेगी. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार और पेंशन रेगुलेटर PFRDA Assured Pension मॉडल पर काम कर रहे हैं. इस प्रस्ताव के तहत NPS में ऐसी व्यवस्था जोड़ी जा सकती है जिससे रिटायरमेंट के बाद एक तय या न्यूनतम पेंशन मिल सके. इससे NPS सब्सक्राइबर्स को अपनी रिटायरमेंट इनकम को लेकर ज्यादा स्पष्टता और सुरक्षा मिलेगी. सरकार इस दिशा में तैयारी कर रही है और ‘Assured Pension’ पर फैसला आने वाले समय में बड़ा बदलाव साबित हो सकता है. अगर आप NPS के तहत आते हैं, तो यह अपडेट आपकी रिटायरमेंट प्लानिंग को सीधे प्रभावित करेगा.