ऑनलाइन शॉपिंग में बढ़ा EMI का चलन! कैसे काम करती है क्रेडिट कार्ड EMI, जानें कब लें-कब नहीं

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बढ़ती ऑनलाइन शॉपिंग के साथ ही क्रेडिट कार्ड से EMI पर खरीदारी करना लोगों के बीच काफी फेमस हो रहा है. क्रेडिट कार्ड EMI वह सुविधा है जिसके जरिए आप किसी भी महंगे प्रोडक्ट को एक साथ भुगतान करने की बजाय हर महीने छोटी-छोटी तय किस्तों में चुका सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड Image Credit: money9live

Credit Card EMIs explained: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बढ़ती ऑनलाइन शॉपिंग के साथ ही क्रेडिट कार्ड से EMI पर खरीदारी करना लोगों के बीच काफी फेमस हो रहा है. EMI यानी ‘इक्वेटेड मंथली इंस्टॉलमेंट’ की मदद से कोई भी महंगी चीज आसानी से छोटी-छोटी किश्तों में खरीदी जा सकती है. लेकिन EMI चुनने से पहले इसके फायदे और नुकसान समझना बहुत जरूरी है, ताकि आगे चलकर किसी तरह की दिक्कत न हो.

क्या होती है क्रेडिट कार्ड EMI?

क्रेडिट कार्ड EMI वह सुविधा है जिसके जरिए आप किसी भी महंगे प्रोडक्ट को एक साथ भुगतान करने की बजाय हर महीने छोटी-छोटी तय किस्तों में चुका सकते हैं. EMI की अवधि बैंक के हिसाब से 3 महीने से लेकर 24 महीने तक होती है. इसमें हर महीने आपको तय किस्त भरनी होती है, जिससे बजट बनाना आसान हो जाता है.

क्रेडिट कार्ड EMI की खास बातें

हर महीने कितनी EMI देनी है, यह पहले से तय रहता है. इससे खर्चों की पहले से योजना बन जाती है. EMI लेने पर बैंक कुछ प्रोसेसिंग शुल्क और ब्याज भी लगा सकता है. अब ज्यादातर बैंक चेकआउट के समय या अपने ऐप पर तुरंत EMI ऑप्शन देते हैं. जब आप EMI का ऑप्शन चुनते हैं तो बैंक व्यापारी को पूरा पैसा तुरंत दे देता है. इसके बाद आप बैंक को हर महीने EMI के रूप में भुगतान करते हैं. जब तक आपकी EMI पूरी नहीं हो जाती, उतनी राशि आपके क्रेडिट कार्ड लिमिट से ब्लॉक रहती है.

EMI में बदलने के स्टेप

कब लें क्रेडिट कार्ड EMI?

जब महंगी चीज खरीदना चाहें और एक बार में भुगतान न करना पड़े. जब नो-कॉस्ट EMI का विकल्प उपलब्ध हो. जब हर महीने तय किस्त देकर अपनी इनकम-अनुसार खर्च संभालना चाहते हों.

कब न लें EMI?

क्रेडिट कार्ड EMI सही तरीके से इस्तेमाल की जाए तो फायदेमंद साबित होती है, लेकिन बिना जानकारी के लेने पर खर्च बढ़ सकता है. इसलिए EMI लेने से पहले शर्तें जरूर पढ़ें और अपनी क्षमता के अनुसार ही repayment प्लान बनाएं.

इसे भी पढ़ें- 79 दिन में पैसा ट्रिपल, इस मल्टीबैगर शेयर ने किया गजब का कमाल, अब प्रमोटर को लेकर आई बड़ी अपडेट!