5 साल में 5 लाख, SIP बनाम FD, कौन देगा बेहतर रिटर्न?

चलिए जानते है कि अगर हम 5 लाख रुपये को पांच साल के लिए म्‍युचुअल फंड और एफडी में अलग-अलगइन्वेस्ट करते हैं, तो हमें दोनों से कितना रिटर्न मिल सकता है. साथ ही दोनों में से किसमें ज्यादा जोखिम है और दोनों में से कौन बेहतर टैक्स सेविंग का ऑप्शन देगा.

म्यूचुअल फंड बनाम फिक्स्ड डिपॉजिट Image Credit:

कोई भी निवेशक अपने पैसे को निवेश करने से पहले यह जरूर सोचता है कि उसे रिटर्न कितना मिलेगा, क्योंकि हर निवेशक ज्यादा से ज्यादा रिटर्न पाना चाहता है. साथ ही, उन्हें इस बात की उम्मीद भी होती है कि जहां पैसा लगाया जा रहा है, उसमें कम से कम जोखिम हो, इसी को ध्यान में रखते हुए, आइए जानते हैं कि म्यूचुअल फंड और फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में कौन बेहतर है. अगर हम 5 लाख रुपये पांच साल के लिए दोनों में निवेश करें, तो हमें कितना रिटर्न मिल सकता है? साथ ही दोनों में जोखिम कितना है और कौन टैक्स सेविंग का बेहतर आप्शन है.

म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) और फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की खासियत

म्यूचुअल फंड (Fixed Deposit) और पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट दोनों के अपने-अपने फायदे हैं. ये निवेश के मामले में काफी फेमस हैं. जहां म्यूचुअल फंड अपने इन्वेस्टर्स के पैसे को लेकर स्टॉक, बॉन्ड, और दूसरे सिक्योरिटीज में निवेश करता है. वहीं फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक तरह का सेफ इन्वेस्टमेंट प्लान है. इसमें एक निश्चित समय के बाद तय ब्याज दर पर रिटर्न मिलता है. एक तरफ म्यूचुअल फंड से ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना होती है, लेकिन इसमें मार्केट रिस्क ज्यादा होता है. जबकि एफडी में जोखिम बिल्कुल नहीं होता, लेकिन रिटर्न म्यूचुअल फंड की तुलना में कम मिलता है.

दोनों में क्या अंतर है?

म्यूचुअल फंड (Mutual Fund)
बाजार से जुड़े निवेश जैसे इक्विटी और डेट फंड में पैसा लगाया जाता है.
इसे पेशेवर फंड मैनेजर मैनेज करते हैं, जिनका मकसद ज्यादा से ज्यादा रिटर्न देना होता है.

फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit)
एक निश्चित धनराशि तय समय के लिए जमा की जाती है.
इसमें पैसा मैच्योरिटी से पहले निकालने पर बैंक कुछ पैसा जुर्मानें के तौर पर काट लेती है, और उसका ब्याज दर कम हो सकता है.

5 साल में 5 लाख रुपये पर रिटर्न

म्यूचुअल फंड (एकमुश्त निवेश) GROW कैलकुलेटर के हिसाब से,

8% रिटर्न पर: 7,34,664 रुपये (रिटर्न: 2,34,664 रुपये)
10% रिटर्न पर: 8,05,255 रुपये (रिटर्न: 3,05,255 रुपये)
12% रिटर्न पर 8,81,171 रुपये (रिटर्न: 3,81,171 रुपये)

Fixed Deposit (5 साल के लिए 5 लाख रुपये)

अगर आप आईसीआईसी बैंक में 5,00000 लाख रुपये, पांच साल में 7 फीसदी के ब्याज दर पर पैसा इन्वेस्ट किया तो, आईसीआईसीआई बैंक के एफडी कैलकुलेटर के हिसाब से,

इसे भी पढ़ें-रूस ने बनाई कैंसर वैक्‍सीन, 2025 से मरीजों के लिए होगा उपलब्‍ध: रिपोर्ट

Latest Stories

नए साल में केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी खुशखबरी! AICPI-IW में बढ़ोतरी, 8वें वेतन आयोग पर क्या पड़ेगा असर?

वरिष्ठ नागरिक बिना बैंक जाए जमा कर सकते हैं DLC, PSB Alliance और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक देते हैं डोरस्टेप सर्विस, जाने प्रोसेस

आपके नाम पर किसी और ने तो नहीं लिया लोन! पैसे चुराने से ज्यादा आसान है क्रेडिट डेटा चुराना, जानें धोखाधड़ी से बचने के तरीके

सॉवरेन गोल्ड बांड की प्रीमैच्योर रिडेम्पशन डेट मिस होने पर क्या होगा? जानें RBI के नियम

LPG Price: नवंबर में सस्ता हुआ कमर्शियल सिलेंडर, दुकानदारों के लिए राहत; घरेलू गैस में जानें क्या हुआ बदलाव

बैंक नॉमिनी में शामिल हो सकेंगे 4 नाम, बिना डॉक्यूमेंट अपडेट होगा आधार, 1 नवंबर से SBI Card में भी होगा ये बदलाव