वेनेजुएला का तेल खरीदने पर रिलायंस का आया बयान, जानें- कंपनी का क्या है प्लान; कब शुरू करेगी खरीदारी
यह डेवलपमेंट तब हुआ है जब यूनाइटेड स्टेट्स ने ग्लोबल मार्केट में वेनेजुएला के तेल की मार्केटिंग शुरू कर दी है. यूनाइटेड स्टेट्स के एनर्जी डिपार्टमेंट ने कहा कि US, वेनेजुएला के कच्चे तेल और तेल उत्पादों को ग्लोबल मार्केट में ट्रांसपोर्ट और बेचने में मदद करने के लिए चुनिंदा तरीके से प्रतिबंध हटा रहा है.
दुनिया के सबसे बड़े रिफाइनिंग कॉम्प्लेक्स को चलाने वाली भारत की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने गुरुवार को कहा कि अगर गैर-अमेरिकी खरीदारों को बिक्री की इजाजत मिलती है, तो वह वेनेजुएला का तेल खरीदने पर विचार करेगी. रॉयटर्स के एक ईमेल के जवाब में, जिसमें कमेंट्स मांगे गए थे. रिलायंस इंडस्ट्रीज के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हम गैर-अमेरिकी खरीदारों द्वारा वेनेजुएला के तेल तक पहुंच पर स्पष्टता का इंतजार कर रहे हैं और नियमों के अनुसार तेल खरीदने पर विचार करेंगे.’
यह बयान वेनेजुएला से जुड़े एनर्जी ट्रेड पर चल रही ग्लोबल बातचीत के बीच आया है, क्योंकि रिफाइनर रेगुलेटरी अप्रूवल और इंटरनेशनल बैन के फ्रेमवर्क के आधार पर सप्लाई के ऑप्शन का आकलन कर रहे हैं.
वेनेजुएला के तेल की मार्केटिंग
यह डेवलपमेंट तब हुआ है जब यूनाइटेड स्टेट्स ने ग्लोबल मार्केट में वेनेजुएला के तेल की मार्केटिंग शुरू कर दी है और ‘अनिश्चित समय’ के लिए वेनेजुएला के तेल की बिक्री को कंट्रोल कर रहा है. इसी समय, शेवरॉन जैसी ग्लोबल ऑयल कंपनियां वेनेजुएला के तेल की बिक्री और खरीद के लिए लाइसेंस के लिए अमेरिकी सरकार से बात कर रही हैं.
रिलायंस शेयर की कीमत में उतार-चढ़ाव
गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2.25 फीसदी गिरकर BSE पर 1,470.30 रुपये पर बंद हुआ. दिन के दौरान यह 2.37 फीसदी गिरकर 1,468.45 रुपये पर आ गया था. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर पिछले चार ट्रेडिंग सेशन से गिरावट में हैं और 7.67 फीसदी गिरे हैं. चार दिनों में कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन 1,65,299.15 करोड़ रुपये घटकर 19,89,679.45 करोड़ रुपये हो गया है.
चुनिंदा तरीके से हट रहा प्रतिबंध
6 जनवरी को यूनाइटेड स्टेट्स के एनर्जी डिपार्टमेंट ने कहा कि US, वेनेजुएला के कच्चे तेल और तेल उत्पादों को ग्लोबल मार्केट में ट्रांसपोर्ट और बेचने में मदद करने के लिए चुनिंदा तरीके से प्रतिबंध हटा रहा है. एनर्जी डिपार्टमेंट ने बताया कि इन तेल की बिक्री तुरंत शुरू होगी, जिसमें लगभग 30-50 मिलियन बैरल तेल बेचने की उम्मीद है और यह अनिश्चित काल तक जारी रहेगी.
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑयल प्रोड्यूसर शेवरॉन वेनेजुएला में काम करने के लिए एक अहम लाइसेंस को बढ़ाने के लिए अमेरिकी सरकार से बातचीत कर रही है, ताकि वह अपनी रिफाइनरियों को कच्चे तेल का एक्सपोर्ट बढ़ा सके और दूसरे खरीदारों को भी बेच सके.
Latest Stories
Budget 2026: कैपिटल गुड्स मैन्युफैक्चरिंग और ऑटो सेक्टर पर होगा जोर, ₹23000 करोड़ के इंसेंटिव से मिलेगा बूस्ट! ये है प्लान
VI के AGR पेमेंट का सामने आया प्लान; शेयरों में तेजी, 2031 तक हर साल चुकाने होंगे केवल 124 करोड़ रुपये
Gold and Silver Rate Today: सोने-चांदी की गिरावट थमी, दिखी मामूली बढ़त, सिल्वर 2000 रुपये से ज्यादा हुई महंगी
