Digital Aadhaar: घर बैठे करें आधार अपडेट और इस्तेमाल

अब आधार कार्ड के लिए लंबी कतारें लगाने या कागज़ी झंझट झेलने की जरूरत नहीं है. सरकार ने e-Aadhaar App और Aadhaar Good Governance Portal लॉन्च किया है, जिसके जरिए Aadhaar से जुड़े लगभग सभी काम कुछ ही मिनटों में घर बैठे किए जा सकते हैं.

इस ऐप के जरिए आप न केवल अपना आधार कार्ड डिजिटल रूप में अपने फोन में सुरक्षित रख सकते हैं, बल्कि नाम, पता या अन्य डिटेल्स अपडेट भी कर सकते हैं. साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने, बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल करने और पहचान सत्यापन (KYC) के लिए भी यह ऐप बेहद उपयोगी साबित होगा.

e-Aadhaar App की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें फिजिकल डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ती. यानी अब कोई भी सरकारी सेवा हो, सिर्फ ऐप खोलकर Aadhaar का इस्तेमाल किया जा सकेगा. यह पहल न केवल समय बचाएगी, बल्कि पारदर्शिता और Good Governance की दिशा में भी अहम कदम है.

सरकार का उद्देश्य है कि आधार से जुड़ी हर प्रक्रिया को डिजिटल और आसान बनाया जाए. आने वाले समय में यह ऐप हर भारतीय के लिए रोजमर्रा की जरूरत साबित होगा.