EPFO: एक मिस्ड कॉल या SMS से मिलेगी PF बैलेंस की जानकारी, देखें क्या है प्रक्रिया और शर्तें
EPFO ने अपने करोड़ों खाताधारकों को राहत देते हुए PF बैलेंस जानने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है. अब कर्मचारी बिना इंटरनेट या ऐप के केवल एक मिस्ड कॉल या SMS भेजकर अपना PF बैलेंस जान सकते हैं. जानें कैसे काम करता है ये नाय सिस्टम और कैसे करें इस्तेमाल.

Check PF Balance with SMS or Missed Call: अगर आप नौकरीपेशा हैं और आपके वेतन से हर महीने PF यानी प्रोविडेंड फंड (भविष्य निधि) की कटौती होती है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. अब अपने पीएफ खाते का बैलेंस जानने के लिए आपको न तो EPFO ऑफिस जाना पड़ेगा और न ही मोबाइल ऐप या वेबसाइट पर लॉग इन करना पड़ेगा. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने एक सरल और सुविधाजनक प्रक्रिया शुरू की है जिसके तहत आप केवल एक मिस्ड कॉल या SMS भेजकर अपने पीएफ खाते की पूरी जानकारी पा सकते हैं.
क्या है पूरी प्रक्रिया?
1. मिस्ड कॉल के जरिए PF बैलेंस जानें
EPFO ने यह सुविधा उन यूजर्स के लिए शुरू की है जिनका मोबाइल नंबर यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) से लिंक है. ऐसे कर्मचारी 9966044425 पर मिस्ड कॉल देकर कुछ ही सेकंड में अपना PF बैलेंस जान सकते हैं. कॉल कट होते ही EPFO की ओर से SMS के जरिए आपको जानकारी भेज दी जाएगी. इस सेवा के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता. इससे इतर ये सेवा पूरी तरह से मुफ्त है और 24×7 उपलब्ध है.
2. SMS के जरिए PF बैलेंस पाएं
अगर आप SMS के जरिए अपना पीएफ बैलेंस जानना चाहते हैं, तो आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक मैसेज भेजना होगा. टाइप करें:
EPFOHO <UAN> <भाषा कोड>
उदाहरण- अगर आप जानकारी हिंदी में चाहते हैं, तो लिखें:
EPFOHO UAN HIN
और इस मैसेज को भेजें 7738299899 पर.
यह सेवा अंग्रेजी, हिंदी समेत 10 भाषाओं में उपलब्ध है — जैसे पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम, बंगाली और असमिया.
ध्यान देने वाली बातें-
- आपका UAN एक्टिवेटेड होना चाहिए.
- मोबाइल नंबर UAN से लिंक होना जरूरी है.
- अगर आपने आधार, पैन और बैंक अकाउंट डिटेल्स UAN से लिंक कर रखे हैं, तो ये सेवाएं आसानी से काम करेंगी.
- एक बार UAN एक्टिवेट हो जाने पर आप न सिर्फ बैलेंस जान सकते हैं, बल्कि ई-पासबुक भी डाउनलोड कर सकते हैं.
क्यों है यह सेवा फायदेमंद?
EPFO की यह पहल खासतौर पर उन कर्मचारियों के लिए बेहद उपयोगी है, जिनके पास स्मार्टफोन या इंटरनेट की सुविधा नहीं है. अब ग्रामीण या दूर-दराज इलाकों में रहने वाले कर्मचारी भी अपने PF अकाउंट की जानकारी मिनटों में प्राप्त कर सकते हैं. यह सेवा 24×7 उपलब्ध है और पूरी तरह निशुल्क है.
ये भी पढ़ें- पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स 2025-26: बचत के साथ टैक्स में भी मिलेगी छूट, जानिए ब्याज दरें और फायदे
Latest Stories

क्रिप्टो टोकन के नाम पर क्या खरीद रहे हैं आप? जानें क्या है Utility और Security टोकन; कैसे करते हैं ये काम

लोन-वीजा के लिए चाहिए पुराने ITR? जानें कहां और कैसे डाउनलोड होगा पिछले सालों का टैक्स रिटर्न

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स 2025-26: बचत के साथ टैक्स में भी मिलेगी छूट, जानिए ब्याज दरें और फायदे
