EPFO ने 99 प्रतिशत Higher Pension Claims किए क्लियर, EPS 1995 के पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी
EPFO ने EPS 1995 के पेंशनर्स और कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा की है. हायर पेंशन से जुड़े आवेदनों पर तेजी से काम करते हुए विभाग ने लगभग 99 प्रतिशत क्लेम निपटा दिए हैं. इस कदम से लाखों पेंशनधारकों को फायदा मिलने की उम्मीद है जो लंबे समय से अपने क्लेम की प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार कर रहे थे. EPFO के अनुसार जिन कर्मचारियों ने पुरानी व्यवस्था के तहत अपनी वास्तविक तनख्वाह के आधार पर पेंशन योगदान देना चाहा था उन्हें यह अवसर दिया गया था. बाद में अदालत के फैसले के बाद इन सभी आवेदनों की जांच शुरू की गई और अब उनमें से अधिकतर पर निर्णय कर दिया गया है.
अगर आप भी EPS 1995 के सदस्य हैं तो अपना क्लेम स्टेटस जांचना आवश्यक है. हायर पेंशन मिलने पर आपकी पेंशन राशि पहले की तुलना में काफी बढ़ जाती है क्योंकि इसका हिसाब आपकी वास्तविक सैलरी के अनुसार किया जाता है. यह अपडेट उन सभी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महत्वपूर्ण है जो अपनी रिटायरमेंट आय को मजबूत बनाना चाहते हैं. EPFO अब बचे हुए आवेदनों पर भी तेजी से कार्य कर रहा है. कुल मिलाकर पेंशनर्स के लिए यह एक बहुत सकारात्मक खबर है.
More Videos
Aadhaar Update 2025: अब बिना केंद्र जाए मिनटों में होगा आधार अपडेट, जानें क्या-क्या बदलेगा ऑनलाइन
सहारा रिफंड 2025: निवेशकों के लिए बड़ी राहत, सरकार ने रिफंड प्रक्रिया की आसान
Black Friday Sale 2025: Amazon Flipkart Myntra Nykaa Croma की सबसे बड़ी Deals शुरू




